ये चार चीज़ें हैं तो पासपोर्ट एक हफ़्ते में

भारत का पासपोर्ट

इमेज स्रोत,

अब आप सिर्फ़ चार दस्तावेज़ देकर एक हफ़्ते में अपना पासपोर्ट पा सकते हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहली बार आवेदकों को जल्दी पासपोर्ट देने के नए नियमों की घोषणा की है.

पहली बार पासपोर्ट के लिए आवेदन दे रहे हैं तो उसके साथ आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र और पैन कार्ड देने पर एक हफ्ते में ही पासपोर्ट मिल जाएगा.

इन दस्तावेज़ों के साथ अपनी नागरिकता की घोषणा, परिवार की जानकारी और आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने का शपथपत्र भी दाखिल करना होगा.

पुलिस वेरिफिकेशन में देरी के कारण पहले इसमें एक महीना लग जाता था.

सुषमा स्वराज का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

नए नियम के तहत पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा और आवेदक को कोई पैसा भी नहीं देना होगा.

विदेश मंत्रालय ने स्थानीय पासपोर्ट सेवा केंद्र में मिलने का समय लेने को आसान बनाने का भी फैसला किया है.

विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट विभाग के निदेशक अनिल कुमार सोबती ने कहा, "हमारे पास ऐसा सिस्टम है जिससे फर्ज़ी पहचान को चिन्हित किया जा सकता है. आधार कार्ड से आवेदनकर्ता की जांच पासपोर्ट सेवा केंद्र में उसके रहते ही हो जाएगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)