फिर दिखा दलितों का असहाय चेहरा

इमेज स्रोत, EPA
- Author, आकार पटेल
- पदनाम, वरिष्ठ विश्लेषक, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
भारत की साल 2011 की जनगणना के मुताबिक़, अनुसूचित जाति, जनजाति की तादाद कुल आबादी की लगभग 25 फ़ीसदी है.
इनमें से 16.60 प्रतिशत दलित और 8.60 प्रतिशत आदिवासी हैं. इन समुदायों को दूसरे नामों से भी पुकारा जाता है.
भारत की एक चौथाई आबादी का मतलब है लगभग 30 करोड़ लोग. यदि वे अपने आप में एक देश होते तो वह देश आबादी के लिहाज से चीन, भारत और अमरीका के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश होता.
लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था में उनकी मौजूदगी नहीं के बराबर है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
इसकी मुख्य वजहें अच्छी शिक्षा तक उनकी पहुंच का नहीं होना और उन्हें रोज़गार के मौके नहीं मिलना है. ऐसा लंबे समय से होता आया है.
इसे दुरुस्त करने के लिए संविधान में व्यवस्था की गई. शैक्षणिक संस्थानों में दाख़िले और सरकारी नौकरियों में उनके लिए आरक्षण का इंतज़ाम किया गया.
शहरों में रहने वाले मध्य वर्ग यानी ऊंची जाति के लोगों को लगता है कि आरक्षण से उनके ख़िलाफ़ भेदभाव किया जाता है. उनका मानना है कि उनकी 'योग्यता' की बलि नहीं चढ़ाई जानी चाहिए.

इमेज स्रोत, Roshan Kumar
मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि किसी शहर के किसी भी बड़े दफ़्तर में दलितों की जगह ग्रेड वन कर्मचारियों की ही है. इनमें वे भी शामिल हैं जो साफ़ सफ़ाई करते हैं.
इन संस्थानों को इस हक़ीक़त पर कोई शर्म भी नहीं है. इन बातों पर तो कोई सोचता तक नहीं है.
भारत की अर्थव्यवस्था और मीडिया में दलित और आदिवासी पूरी तरह हाशिए पर हैं.

इमेज स्रोत, ROHITH VEMULA FACEBOOK PAGE
मैं यह सब इसलिए लिख रहा हूं कि हैदराबाद में एक दलित छात्र ने आत्महत्या कर ली है.
केंद्र सरकार के कथित दबाव के बाद पीएचडी छात्र रोहित वेमुला और दूसरे चार छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया गया.
इसके पहले वे लोग 'मौत की सज़ा' पर भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई से भिड़ चुके थे.
इसका नतीजा यह हुआ कि एक केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखकर इन छात्रों को राष्ट्र विरोधी और जातिवादी क़रार दिया. दलितों पर जातिवादी होने का आरोप लगाना अजीब है.

इमेज स्रोत, Getty
शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने विश्वविद्यालय को चार ख़त लिख कर इन छात्रों पर कार्रवाई करने को कहा. हैरत होगी यदि शिक्षा मंत्री अपने दूसरे कामकाज में भी ऐसी ही तत्परता दिखाती हों.
इस दबाव के बाद छात्रों का हॉस्टल में रहने का हक़ और अनुदान ख़त्म कर दिया गया.
आत्महत्या के पहले रोहित के लिखे नोट से गौरव झलकता है.
जिस तरह सुकरात ने मरने से पहले कहा था कि देवता एसक्लीपायस के साथ उनका हिसाब चुका दिया जाए, रोहित ने दोस्तों से अपने 40,000 रुपए के कर्ज़ को चुका देने का आग्रह किया.
उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस कृत्य के लिए उनके दुश्मनों पर दोष न मढ़ा जाए.

इमेज स्रोत, Rohith Vemula facebook page
लेकिन यह तो साफ़ है कि उन्होंने ख़ुदकुशी क्यों की थी.
अपमानित होने, असहायता महसूस करने और पैसे देने से इंकार किए जाने की वजहों से ही उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी.
स्थिति इतनी साफ़ होने की वजह से ही यह ख़बर राष्ट्रीय बन गई. इसने एक और अनचाहा काम कर दिया.
अब तक बीफ़ और मौत की सज़ा पर तमाम बहसें निहायत ही सामान्य ढर्रे पर चल रही थीं.

इमेज स्रोत, AFP
ऐसा कर दिया गया था मानो यह विवाद हिंदू बहुसंख्यक और उदार मुसलमानों के बीच का हो.
हैदराबाद की इस घटना ने साफ़ कर दिया कि इन दोनों ही मुद्दों पर सभी हिंदू एकमत नहीं है, उनके विचार एक जैसे नहीं है.
यह निश्चित तौर पर ऊंची जातियों के कई सदस्यों का मत है, जिसे बाकी सभी लोगों पर ज़बरन थोपा जा रहा है.
ऊंची जातियों के हिंदुओं की तरह दलितों और आदिवासियों में बीफ़ खाना एकदम निषिद्ध नहीं है.

इमेज स्रोत, AP
जहां तक मौत की सज़ा की बात है, लोकतांत्रिक समाज के बहुसंख्यक लोग इसके ख़िलाफ़ हैं. सिर्फ़ कुछ देशों में ही न्याय करने के लिए अपने ही नागरिकों को मौत के घाट उतार देते हैं.
मुझे लगता है कि रोहित के 'बलिदान' का एक तीसरा नतीजा भी है.
वह यह है कि अब कॉर्पोरेट जगत और निजी क्षेत्र के लोग अपने 'दफ़्तरों में चल रहे रंगभेद' की ओर ध्यान दें.
जिन नौकरियों को बड़ी आसानी से ऊंची जातियों के लिए मान कर चला जाता है, वो दरअसल दूसरों को नहीं देने की वजह से ही इन्हें मिलती हैं.

इमेज स्रोत, bhu iit
यह कहना सरासर झूठ होगा कि भारत में शिक्षा और रोज़गार के मौके सबको बराबर मिलते हैं.
स्वेच्छा से सकरात्मक पहल (अफ़र्मेटिव एक्शन) करते हुए दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को नौकरी में रखने से दफ़्तरों में ही विविधता आएगी.
कॉर्पोरेट जगत के मध्य वर्ग को एक बात बिल्कुल साफ़ कर दी जानी चाहिए.

इमेज स्रोत, AFP
यदि दुनिया के चौथे सबसे बड़े देश जितनी आबादी को जान-बूझकर पीछे रखा गया तो भारत सही अर्थों में विकास कर ही नहीं सकता.
उनके ऊपर उठने पर ही भारत अपने आप को ग़रीबी और बदहाली से निकाल पाएगा.
और अनेक भारतीय, चाहे उनकी विचारधारा और सोच कुछ भी क्यों न हो, यह चाहते हैं.
(ये लेखक के निजी विचार हैं)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












