बसपा विधायक की हत्या की जांच सीबीआई को

इमेज स्रोत, PTI
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
सुप्रीम कोर्ट ने बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड की जांच केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंप दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राजू पाल की विधायक पत्नी पूजा पाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फ़ैसला सुनाया.
क़रीब 11 साल पहले इलाहाबाद पश्चिम के विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अभी इस मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की सीबीसीआईडी कर रही थी.
इस मामले में समाजवादी पार्टी के तत्कालीन सांसद अतीक अहमद और उनके भाई मोहम्मद अशरफ़ को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.
अतीक अहमद की पहचान एक बाहुबली नेता के तौर पर होती है. उनके ख़िलाफ़ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अतीक इलाहाबाद पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रह चुके थे. लेकिन 2004 के लोकसभा में उनके चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

साल 2005 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में राजू पाल ने मोहम्मद अशरफ को हरा दिया था. चुनाव के चार महीने बाद ही उनकी हत्या कर दी गई थी.
हत्या से केवल नौ दिन पहले ही राजू पाल की शादी पूजा से हुई थी.
राजू पाल की हत्या के एक साल बाद हुए उपचुनाव में पूजा पाल हार गईं थीं. लेकिन 2007 में वो बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर ही विधायक बनीं.
पूजा पाल इस समय इलाहाबाद पश्चिम सीट से बसपा की विधायक हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












