शादी नहीं की तो लड़की ने तेज़ाब फेंका

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
- Author, शहबाज़ अनवर
- पदनाम, बिजनौर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
शादी से इंकार करने पर बिफ़री प्रेमिका ने प्रेमी के ऊपर तेज़ाब फेंक दिया.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के गाँव गजरौला शिव के रहने वाले सूरज ने दूसरे धर्म को मानने वाली प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया.
प्रेमिका ने उन्हें अपने जन्मदिन पर पार्टी में बुलाया. सूरज अपने दोस्त अर्जुन के साथ प्रेमिका के घर गए. पार्टी में शामिल होने और रात का खाना खाने के बाद जब दोनों दोस्त वापस आने लगे, लड़की ने यकायक प्रेमी के ऊपर तेज़ाब डाल दिया.
सूरज के दोस्त अर्जुन ने बताया, "हमें पता नहीं था कि सूरज की महिला मित्र तेज़ाब लिए बैठी है. उसने अचानक से आकर सूरज पर तेज़ाब उंडेल दिया."

इमेज स्रोत, EPA
इस हमले में सूरज के शरीर का आधा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है. वे अभी ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं.
इलाक़े के पुलिस प्रमुख ने बीबीसी से कहा, "जांच में पता चला है कि सूरज और इस युवती के बीच पिछले लगभग डेढ़ साल से दोस्ती थी. लड़के का रिश्ता कहीं और तय हो गया था. युवती इससे ख़फ़ा थी."
सूरज के पिता महेंद्र ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने युवती के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
एसपी सुभाष सिंह बघेल ने बीबीसी को बताया "सूरज ने अपनी दोस्त पर तेज़ाब फेंकने का आरोप लगाया है. युवती के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.जांच कर युवती के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी".
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</bold>












