बिहारः औरतों को सरकारी नौकरी में 35 फ़ीसदी आरक्षण

बिहार

इमेज स्रोत, SEETU TIWARI

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बिहार सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का फ़ैसला किया है.

बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है.

मंत्रालय के फ़ैसले के मुताबिक, सरकार सभी नौकरियों के सभी पदों पर सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फ़ीसदी आरक्षण देगी.

सरकार ने आरक्षित और ग़ैर आरक्षित श्रेणी में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया है.

बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के मुताबिक महिलाओं को सरकारी नौकरी में इतनी बड़े पैमाने पर आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है.

बिहार

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

इमेज कैप्शन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान महिलाओं को आरक्षण देने का वादा किया था

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो 7 मुख्य वादे किए थे उनमें महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का वादा अहम था.

इन वादों को जनता दल यूनाइटेड के घोषणापत्र में भी शामिल किया गया था.

बिहार में पंचायत-नगर निकायों और शिक्षक बहाली में पहले से ही 50 फ़ीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. सिपाही बहाली में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिल रहा है.

मंत्रिमंडल की इस बैठक में कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगी.

इसमें बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम को मंज़ूरी दी गई. अधिनियम को लागू करने के लिये नियमावली को भी मंज़ूरी दी गई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर प</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>