मध्य प्रदेश: बीफ़ के शक में दंपती की पिटाई

- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्यप्रदेश के हरदा ज़िले के खिरकिया में एक मुस्लिम दंपती के साथ बीफ़ रखने के शक में मारपीट का मामला सामने आया है.
मारपीट गौरक्षा समिति के सदस्यों ने की है. जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है.
हरदा के एसपी रामबाबू शर्मा ने बीबीसी को बताया, ''इस मामले में सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. अब आगे की जांच जीआरपी इटारसी कर रही है.”
मामला बुधवार का है, जब मोहम्मद हुसैन और नसीब बानो खंडवा से कुशीनगर एक्सप्रेस से हरदा आ रहे थे.

इमेज स्रोत, AP
जब ट्रेन खिरकिया स्टेशन पहुंची, तो जनरल बोगी में बैठे हुसैन दंपती के साथ ट्रेन में मारपीट की गई.
खिरकिया, हरदा से पहले का स्टेशन है.
मोहम्मद हुसैन के मुताबिक़, ''ट्रेन के डिब्बे में अचानक 14-15 लोग चढ़ने की कोशिश करने लगे. डिब्बा पूरी तरह भरा था, इसलिए लोगों ने विरोध किया. उसके बाद वो ज़बर्दस्ती चढ़ गए और लोगों के सामान की तलाशी लेने लगे. उन्होंने कई लोगों से मारपीट की. इसी दौरान उन्होंने हमारे सामान की भी तलाशी ली और मेरी पत्नी को धक्का दिया और हाथापाई करने लगे.''
मोहम्मद हुसैन ने बताया कि इसके बाद उन्होंने खिरकिया में रहने वाले रिश्तेदारों को ख़बर की, जिनके आने के बाद तनाव की स्थिति बन गई.

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने बताया, ''गौरक्षा समिति के सदस्य हर किसी के बैग की तलाशी ले रहे थे और लोगों के सामान उठा-उठाकर फेंक रहे थे. वो कुछ भी नहीं कह रहे थे कि आख़िर वो क्या चाहते हैं. हम यहीं के थे इसलिए हमने मामला दर्ज कराया. बाक़ी जो लोग पिटे थे, वो चुपचाप ट्रेन में बैठकर चले गए.''
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बीते साल उत्तर प्रदेश के दादरी में घर मेंं गोमांस रखे होने के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिसे दुनियाभर में सुर्ख़ियां मिली थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












