छात्रों की 'पिटाई', चौहान पहुंचे एफ़टीआईआई

गजेंद्र चौहान का स्वागत.

इमेज स्रोत, PIB

    • Author, देवीदास देशपांडे
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष अभिनेता गजेंद्र चौहान के संस्थान पहुंचने से पहले और उनके पहुंचने के बाद छात्रों ने ज़बरदस्त विरोध किया.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने संस्थान के मुख्य गेट पर ' चौहान गो बैक' और ' तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए. छात्र अपने हाथों में नारे लिखीं तख्तियां लिए हुए थे.

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 40 छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज भी किया. पुलिस ने गुरुवार सुबह से ही संस्थान में डेरा डाल दिया था.

एफ़टीआईआई का अध्यक्ष बनने के बाद गजेंद्र चौहान पहली बार संस्थान पहुंचे थे.

एफ़टीआईआई स्टाफ़ ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया.

एफ़टीआईआई के बाहर प्रदर्शन करते छात्र.

इमेज स्रोत, Devidas Deshpande

विरोध-प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए डेक्कन थाना पुलिस ने बुधवार को ही 17 छात्रों को नोटिस थमा दिया था.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण चौगुले की ओर से जारी नोटिस में कहा गया था कि चौहान की उपस्थिति में कोई हंगामा नहीं होना चाहिए.

जिन छात्रों को पुलिस ने नोटिस जारी किया, उन पर तीन महीने पहले पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया था.

एफ़टीआईआई के एक छात्र राहत जैन ने बताया कि चौहान के आने से ठीक पहले पुलिस ने क़रीब 40 छात्रों को हटा दिया था और उनसे मारपीट की.

विरोध प्रदर्शन करते एफ़टीआईआई के छात्र.

इमेज स्रोत, Devidas Deshpande

छात्र नेता यशस्वी मिश्र ने कहा, " हम लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. और हमने वाहनों को अंदर जाने दिया. लेकिन बिना वजह पुलिस हम पर टूट पड़ी."

इस बीच एफ़टीआईआई के नियामक मंडल की बैठक हो रही है. इसमें गजेंद्र चौहान मौज़ूद हैं.

इमेज स्रोत, DEVIDAS DESHPANDE

संस्थान के छात्र चौहान के साथ-साथ संचालक मंडल में अनघा घैसास, राहुल सोलापूरकर, नरेंद्र पाठक और शैलेश गुप्त की नियुक्ती का भी विरोध कर रहे हैं.

छात्रों ने गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में पिछले साल जून में हड़ताल शुरू की थी, जो 139 दिन तक चली.

छात्रों का आरोप है कि चौहान और अन्य नियुक्त किए गए लोग सक्षम नहीं हैं. उनका कहना है कि ये नियुक्तियां राजनीतिक उद्देश्यों से की गई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>