'सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही'

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
गजेंद्र चौहान की एफ़टीआईआई के चेयरमैैन के तौर पर नियुक्ति के ख़िलाफ़ छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा.
तीन महीने से भी अधिक समय से चल रहे इस विरोध प्रदर्शन को कुछ छात्रों ने बुधवार को मुंबई के आज़ाद मैदान में आगे बढ़ाया, इस विरोध प्रदर्शन में उनके साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे.

इमेज स्रोत, madhu
छात्रों का हौसला बढ़ाने पहुचे बॉलीवुड अभिनेता विनय पाठक ने कहा "सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है, सरकार को छात्रों से मिलना चाहिए और उनकी समस्या का समाधान निकालना चाहिए."
बॉलीवुड का समर्थन

इमेज स्रोत, madhu
बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड खुल कर छात्रों के समर्थन में सामने आया है, इस मौक़े पर मौजूद अभिनेता रजत कपूर का भी कहना है की "पिछले एक हफ़्ते से छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार की तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया, जब सरकार देश के बड़े मुद्दों को सुलझा सकती हैं तो उन्हें इन छात्रों पर भी ध्यान देना चाहिए."

पिछले दिनों निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणि करते हुए कहा था, "इस मामले में राजनितिक दख़ल नही होना चाहिए सरकार को कलाकारों की तरफ़ से भी सोचना पड़ेगा."
वहीं निर्माता-निर्देशक जोड़ी अब्बास और मस्तान भी मानते हैं की अब काफ़ी समय हो गया है सरकार को छात्रों की बात कम से कम सुन तो लेनी ही चाहिए.
छात्र परेशान

इमेज स्रोत, madhu
एफ़टीआईआई में पढ़ने वाले विराज कहते हैं, "एफ़टीआईआई के छात्रों को किसी प्रकार की भी सुविधाएं नहीं हैं अब बात सिर्फ़ गजेंद्र चौहान की नियुक्ति की नहीं हैं हमें ज़रुरत की चीज़े भी मुहैया नहीं कराई जाती." वे आगे बताते हैं, "एसे ही सब कारणों के चलते अभी तक 2008 का बैच भी अपना कोर्स पूरा नही कर पाया हैं."

इमेज स्रोत, madhu
वहीं इन छात्रों के साथ मौजूद उनके माता-पिता का कहना हैं कि अगर आज हम अपने बच्चों का समर्थन कर रहे हैं तो इसलिए क्योंकि हम जानते है उनके साथ ग़लत किया जा रहा हैं".
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












