जब जब शत्रुघ्न ने छोड़े बयानों के बाण

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा.

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय जनता पार्टी से सांसद कीर्ति आज़ाद के निलंबन के बाद अब एक और सासंद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर अटकलें लग रही हैं, जो अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियों रहते हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा कई बार अपनी पार्टी पर ही निशाना साधने से नहीं चूकते हैं.

आइए नज़र डालते हैं शत्रुघ्न सिन्हा के ऐसे ही दस प्रमुख बयानों पर जो उन्होंने ट्विटर पर लिखे-

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

कीर्ति आज़ाद आज के हीरो हैं. दोस्तों से विनम्र निवेदन है कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले दोस्त के विरुद्ध कठोर प्रतिक्रिया न दें.

और उन वयस्कों का क्या जिन्होंने निर्भया के साथ बर्बरता की थी, जो जेल में हैं जिन्होंने अपील कर रखी है और तीन साल से कोई सुनवाई नहीं हुई है.

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

वित्त मंत्री के तौर पर उन्हें (अरुण जेटली को) इस मुद्दे को क़ानूनी रूप से नहीं राजनीतिक तरीक़े से लड़ना चाहिए, जैसा कि हमारे डैशिंग-डायनामिक प्रधानमंत्री ने सलाह दी है कि उन्हें आडवाणी जी का अनुसरण करना चाहिए.

मैंने न्यूटन के गति के तीसरे नियम का अक्सर ज़िक्र किया है. लगता है कि असमय की गई कार्रवाई से पार्टी को ही नुकसान हो सकता है. दुख की बात है कि सबसे अलग पार्टी अब मतभेदों की पार्टी बन गई है.

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

समारोह में नहीं आ सकूंगा लेकिन नीतीश बाबू और लालूजी, मैं आपका शुभचिंतक और दोस्त ही रहूंगा. दोस्ती हमेशा के लिए होती है.

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

मैं बिहार में विकास के मसीहा 'सुशासन' बाबू का मुख्यमंत्री के तौर पर स्वागत करता हूं और बिहार में भारी जीत के लिए जननेता लालूजी को बधाई देता हूं.

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

पूर्व गृह सचिव और बिहारी गौरव आरके सिंह सही हैं. हमें फटकार लगाने का दम (या डीएनए) किसी में नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

करारी शिकस्त के लिए जो लोग ज़िम्मेदार हैं, उन्हें जबाव देना चाहिए क्या हुआ, क्यूं हुआ, कहां और कैसे हुआ. उन्हें भाजपा के सही मायने में वरिष्ठ नेताओं को संतुष्ट करना चाहिए.

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

मैं कोई राज्यसभा का सांसद नहीं हूं. मैं जनता के समर्थन से आया हूं और मैंने रिकॉर्ड मार्जिन से दो बार लोकसभा का चुनाव जीता है. मेरे पर आधार है.

पूरी गंभीरता और प्रयासों के बावजूद बिहारी बाबू को प्रचार से दूर रखा गया. मेरे दोस्तों, मतदाताओं और समर्थकों को नीचा दिखाया गया.

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

लोग विजयवर्गीय की टिप्पणी पर मेरी प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं. मेरी प्रतिक्रिया है- हाथी चले बिहार...भौंकें हज़ार

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

ऐसा लगता है कि बिहारी बनाम बाहरी का मुद्दा हमेशा के लिए निपट गया है.

ये लोकतंत्र और बिहार के लोगों की जीत है. मैं उन्हें सलाम करता हूं.

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विट.

इमेज स्रोत, SHATRUGHAN SINHA Twitter

जहां तक प्रचार की बात है, मोहब्बत करने वाले कम ना होंगे, तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे, सिद्धांत की बात है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>