यूपी में लोकायुक्त का मामला खटाई में

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर प्रदेश में नए लोकायुक्त की नियुक्ति का मामला खटाई में पड़ता जा रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उत्तरप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि जस्टिस वीरेंद्र सिंह रविवार को लोकायुक्त के तौर पर शपथ ग्रहण नहीं करेंगे.
तीन दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस वीरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त किया था.
राज्य सरकार इससे पहले कोर्ट के निर्देशों का पालन करने में नाकाम रही थी.
इसके बाद बैंच ने इस बाबत नामित लोगों की सूची की जांच करके नियुक्ति के आदेश जारी किए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार से आदेश के पालन के बारे में 20 दिसंबर तक रिपोर्ट देने के लिए भी कहा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








