महिला ग्राम प्रधान की नाक काटी

इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
- Author, रोहित घोष
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान के चुनाव में हारे एक प्रत्याशी के समर्थकों ने जीत गई महिला प्रत्याशी की नाक काट दी है.
घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव ज़िले में घटी है.
थाना प्रभारी अशरफ ने बीबीसी को बताया, "सभी अभियुक्त फ़रार है. उनकी धरपकड़ की कोशिश जारी है."
महिला की हालत नाज़ुक बताई गई है और उनका कानपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वारदात का शिकार बनीं निर्मला देवी ने शहनगर से ग्राम प्रधान का चुनाव जीता था.
नतीजे आने के बाद देर रात वह अपने घर पर अपने पति और कुछ पड़ोसियों के साथ चुनाव के बारे में चर्चा कर रही थीं.
निर्मला देवी के पति सर्वेश ने बताया, "तभी हारे हुए प्रत्याशी के कुछ समर्थकों ने लाठियों, डंडों और धारदार हथियारों से हम पर हमला बोल दिया और मेरी पत्नी की नाक काट दी."
सर्वेश ने छह लोगों के ख़िलाफ़ उन्नाव कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












