पेंटर हेमा उपाध्याय और उनके वकील मृत मिले

इमेज स्रोत, PTI
मुंबई में जानी मानी पेंटर और इंस्टॉलेशन कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हर्ष भामबानी मृत पाए गए हैं.
दोनों के शव मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदीवली के एक नाले से मिले थे जिनकी एक दिन बाद शनिवार को पहचान हुई.
पुलिस के मुताबिक़ ऐसा लगता है जैसे उनका गला घोंटा गया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है.
हेमा ने अपने पूर्व पति, पेंटर चिंतन उपाध्याय के ख़िलाफ 2013 में उत्पीड़न का मामला मामला दर्ज कराया था. भामबानी इस मामले में हेमा की पैरवी कर रहे थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी के हवाले से कहा है कि 43 वर्षीय हेमा और 65 वर्षीय भामबानी के हाथ और पैर बंधे हुए मिले थे.
कुलकर्णी ने बताया कि इस मामले में चिंतन उपाध्याय और हेमा के ड्राइवर और घरेलू नौकरों से पूछताछ की गई है.
कुलकर्णी ने कहा कि अभी इस मामले में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है. इससे पहले तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने की ख़बरें थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












