समलैंगिकों पर बिल को सांसदो का समर्थन नहीं

इमेज स्रोत, PIB
समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटाने के लिए पेश किए गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर के निजी विधेयक को लोकसभा ने ख़ारिज कर दिया है.
पूर्व मंत्री थरूर ने ट्वीट करके कहा कि वह “ऐसी असहिष्णुता देखकर ताज्जुब” में हैं.
थरूर ने भारतीय दंड संहिता की धारा-377 में संशोधन का प्रस्ताव रखा था जिसमें बालिग़ों के बीच सहमति के बाद समलैंगिक संबंधों की इजाज़त दी जा सकती है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में आदेश पारित किया था कि केवल संसद ही धारा 377 में संशोधन कर सकती है.

इमेज स्रोत, Twitter
शुक्रवार को थरूर का विधेयक लोकसभा में 24 के मुक़ाबले 71 वोटों से गिर गया.
इसके बाद उन्होंने अपने एक ट्वीट में इस विधेयक को भविष्य में फिर पेश करने की बात कही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








