गूगल नाउ से हिंदी में कैसे काम करवाएं?

इमेज स्रोत, Thinkstock
वॉइस सर्च गूगल नाउ पर अब आप हिंदी में भी काम कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफ़ोन की सेटिंग बदलनी होगी ताकि वो आपकी भाषा समझ पाए.
अगर आप गूगल नाउ का इस्तेमाल एक से ज़्यादा भाषाओं में करना चाहते हैं, तो वो भी संभव है. इसके लिए स्मार्टफ़ोन की 'सेटिंग्स' में जाकर 'वॉइस' को चुन लीजिए.
उसके बाद आपको उन भाषाओं की लिस्ट दिखेगी जिनमें आप गूगल नाउ से बात कर सकते हैं. इन भाषाओं में हिंदी तो दिखेगी ही, दूसरी भाषाएं भी दिखेंगी. भाषा चुनने के बाद उसे आप सेव कर लीजिए.

इमेज स्रोत, Google
फिलहाल हिंदी में गूगल नाउ को आदेश देकर अपने छोटे मोटे काम कराना संभव है. उसकी क्वॉलिटी भी इतनी बढ़िया नहीं है जिसे देखकर आप ख़ुश होंगे और हर समय आपका काम हो जाएगा. लेकिन जैसे जैसे गूगल इसमें सुधार लाएगा, अपने स्मार्टफ़ोन से आपको काम करना आसान हो जाएगा.
अगर आप अंग्रेजी में गूगल नाउ को कमांड दे सकते हैं तो गाड़ी चलाते समय शायद ही कभी स्मार्टफ़ोन को अपने हाथ में लेने की ज़रुरत पड़ेगी. हिंदी में अपने स्मार्टफ़ोन से ये काम करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

इमेज स्रोत, Google
अगर आप मौसम के बारे में जानकारी अपने स्मार्टफ़ोन पर रखना पसंद करते हैं तो गूगल नाउ आपको आने वाले बारिश या मौसम में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी दे सकता है. अगर आप चाहें तो आपका स्मार्टफ़ोन आपको ये मैसेज हिंदी में भी पढ़ कर सुना सकता है.
एंड्राइड मार्शमैलौ के गूगल नाउ के फीचर से आप अपने स्मार्टफ़ोन पर गूगल को कुछ भी ढूंढने, मैप पर रास्ता बताने या फिर पास के किसी रेस्तरां के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












