पार्क स्ट्रीट रेप: दोषियों को 10 साल की सज़ा

कोलकाता की एक अदालत ने सुज़ैट जॉर्डन के साथ बलात्कार करने वाले तीन लोगों को 10 साल की सज़ा सुनाई है.
इससे एक दिन पहले ही अदालत ने सुमित बजाज, रूमन ख़ान और नसीर ख़ान को बलात्कार का दोषी पाया था.

इमेज स्रोत, P.M.TEWARI
हालांकि इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ तीनों दोषी ऊपरी अदालत में अपील कर सकते हैं.
सुज़ैट के साथ फरवरी 2012 में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में चलती कार में बलात्कार किया गया था.

इसके बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
मार्च 2013 में मेनिनजाइटिस से उनकी मौत हो गई थी.
बलात्कार के बाद सुज़ैट ने सारी दुनिया के सामने अपनी पहचान ज़ाहिर की थी और बलात्कार के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













