पार्क स्ट्रीट रेप: दोषियों को 10 साल की सज़ा

सुजैट जॉर्डन

कोलकाता की एक अदालत ने सुज़ैट जॉर्डन के साथ बलात्कार करने वाले तीन लोगों को 10 साल की सज़ा सुनाई है.

इससे एक दिन पहले ही अदालत ने सुमित बजाज, रूमन ख़ान और नसीर ख़ान को बलात्कार का दोषी पाया था.

सुजैट जॉर्डन बलात्कार मामले में लोग सड़कों पर उतरे

इमेज स्रोत, P.M.TEWARI

इमेज कैप्शन, सुजैट जॉर्डन मामले में न्याय के लिए लोग सड़कों पर उतरे थे.

हालांकि इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ तीनों दोषी ऊपरी अदालत में अपील कर सकते हैं.

सुज़ैट के साथ फरवरी 2012 में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में चलती कार में बलात्कार किया गया था.

ममता बैनर्जी
इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को अपनी सरकार को बदनाम करने की साज़िश बताया था.

इसके बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

मार्च 2013 में मेनिनजाइटिस से उनकी मौत हो गई थी.

बलात्कार के बाद सुज़ैट ने सारी दुनिया के सामने अपनी पहचान ज़ाहिर की थी और बलात्कार के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>