बनारसी के जिस्म पर 146वां टैटू अबे का

बाजुओं पर हैं 146 टैटू
    • Author, रौशन कुमार
    • पदनाम, वाराणसी से बीबीसी हिंदी डॉट कॉ़म के लिए

वाराणसी के बाशिंदे अशोक कुमार गोगिया पर टैटू गुदवाने का जुनून सवार है. उन्होंने अपने बाजुओं पर छोटे-बड़े मिलाकर कुल 146 टैटू बनवाए हैं.

जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे भी उनके बाजू पर हैं.

वे चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने अपना नया टैटू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबे के वाराणसी पहुंचने के ठीक पहले बनवाया.

हालांकि अशोक को ऐसा करवाने के लिए एक ही जगह कई घंटे बैठने पड़े और लाखों सुइयों की चुभन सहनी पड़ी. पर उन्हें इसकी परवाह नहीं.

शरीर पर हैं 146 टैटू

अशोक का कहना है कि वे टैटू के ज़रिए अपने मुल्क और शहर को अभिव्यक्त करना चाहते हैं.

बाजुओं पर हैं 146 टैटू

उन्होंने ऐलान किया कि वे हर उस व्यक्ति का टैटू बनवाएंगे जो तिरंगा लेकर चलेगा और देश और बनारस के लिए कुछ करेगा.

बाजुओं पर हैं 146 टैटू

उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री का टैटू इसलिए बनवाया क्योंकि अबे ने काशी को क्योटो जैसा बनाने का भरोसा दिलाया है.

बाजुओं पर हैं 146 टैटू

टैटू के प्रति अशोक का यह प्रेम तक़रीबन ढाई साल पहले शुरू हुआ.

बाजुओं पर हैं 146 टैटू

वे अन्ना आंदोलन से काफ़ी प्रभावित हुए और अपनी बाजू पर अंग्रेज़ी में खुदवा लिया, 'अन्ना'.

बाजुओं पर हैं 146 टैटू

फिर तो सिलसिला चल पड़ा. जब अन्ना बनारस गए तो अशोक ने उनकी छवि ही अपने बाजू पर गुदवा ली.

बाजुओं पर हैं 146 टैटू

इसी तरह सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अशोक ने एक स्थायी टैटू सचिन को समर्पित करते हुए गुदवाया.

बाजुओं पर हैं 146 टैटू

अशोक अब नरेंद्र मोदी का टैटू गुदवाएंगे. उनकी तमन्ना है कि वे अपनी पीठ पर मोदी का इतना बड़ा टैटू बनवाएं जैसा अब तक किसी ने न किया हो.

बाजुओं पर हैं 146 टैटू

टैटू की लंबी सूची में अशोक के पिता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>