बाढ़ के कारण चार दिन तक भूखे रहे बच्चे

इमेज स्रोत, imran qureshi bbc
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, चेन्नई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
चेन्नई से महज़ तीन किलोमीटर दूर एक अनाथाश्रम में पानी भरने से यहां रह रहे लोगों को खाने-पीने की भारी क़िल्लत का सामना करना पड़ा.

इमेज स्रोत, imran qureshi bbc
अनाथाश्रम के बच्चों को चार दिन तक केवल पनीला दलिया यानी 'गंजी' पीकर पेट भरना पड़ा.
बीबीसी से बातचीत में अनाथाश्रम की 10वीं की छात्रा धनलक्ष्मी ने कहा कि उनके पास पीने तक के लिए पानी नहीं था और छोटे बच्चे काफ़ी रो रहे थे.

इमेज स्रोत, imran qureshi bbc
दो माले की इमारत में 12 फ़ीट से अधिक पानी था और इस कारण लोगों को इमारत के सबसे ऊपरी हिस्से में शरण लेनी पड़ी.
अनाथाश्रम में 70 बच्चे, 10 विधवा और 20 बुज़ुर्ग रहते हैं.
ये अनाथाश्रम चेम्बरक्कम जलाशय के पास है, जिसके पानी के कारण 10 दिन पहले दक्षिण का यह शहर डूब गया था.

इमेज स्रोत, imran qureshi bbc
बच्चों ने बताया कि पानी जमा होने के कारण उन्हें सीढ़ियों से ऊपर भागना पड़ा. ऐसे में वो अपने साथ अपनी किताबें भी नहीं ले जा सके और उन्हें चार दिन तक ढंग का खाना भी नहीं मिल पाया.

इमेज स्रोत, imran qureshi bbc
अनाथाश्रम के संचालक साई गणेशन के मुताबिक, "पानी भरने से 1500 किलो चावल, खाद्य सामान, दूध के पैकेट और दूसरी सभी चीज़ें बर्बाद हो चुकी हैं. जो चावल के पैकेट छत पर थे, उसी से चार दिन तक खाना बनाया गया था."
साई गणेशन के मुताबिक़ पांचवें दिन उन्हें राहत पहुँचाई गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












