'.....ये काम उस गाड़ी का था'

‘हिट एंड रन मामले’ में मुंबई हाईकोर्ट से अभिनेता सलमान ख़ान को बरी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जहां कुछ सलमान ख़ान के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं वहीं कुछ लोग अदालत इस फ़ैसले पर हैरानी भी ज़ाहिर कर रहे हैं.
ट्विटर पर फ़राह ख़ान (@Farhan222) ने लिखा, "सलमान ख़ान को बड़ी राहत मिली है. इस हादसे को देखते हुए क़ानून बनाकर सड़क पर सोना बंद कर देना चाहिए, यह बहुत ही ख़तरनाक है."

फ़िल्म निर्देशक सुभाष घई (@SubhashGhai1) ने ट्वीट किया, "ईश्वर अच्छे लोगों के प्रति हमेशा ही दयालु होता है. सलमान ख़ान ईश्वर की कृपा से ही बरी हुए हैं."
फ़िल्म जगत से ही जुड़े अशोक पंडित ने लिखा है, "सीनियर वकील को धन्यवाद. आपने बड़ी बहादुरी से सलमान का केस लड़ा और उसे बरी करवा लिया."
इसी तरह तुषार अरुण गांधी (@TusharG ) ने लिखा है कि इस फ़ैसले से एक ही बात साबित होती है और वो ये कि ये काम उस गाड़ी का था.

सलमान ख़ान को बरी किए जाने के फ़ैसले पर फ़ेसबुक पर भी काफ़ी कुछ लिखा जा रहा है.
शाहिद आलम (Shahid Adam) ने लिखा, "सलमान का बरी होना उसी दिन तय हो गया जिस दिन उन्होंने मोदी के साथ पतंग उड़ाई. आज तो महज औपचारिकता पूरी हुई."
वीरू यादव ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा, "देश के क़ानून से जहाँ एक ग़रीब को इंसाफ़ नहीं मिलता, वहीं सलमान जैसे लोग अपने पैसों के बल पर हर चीज़ अपने पक्ष मे मोड़ लेते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












