सोनिया-राहुल को 19 तक राहत मिली

इमेज स्रोत, Getty

नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई 19 दिसंबर तक टल गई है.

कांग्रेस नेता और जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस मामले में सभी अभियुक्त 19 दिसंबर, शनिवार दोपहर तीन बजे तक अदालत में पेश होंगे.

इस मामले में सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ट्रायल कोर्ट में पेश होने को कहा था.

सिंघवी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया. केंद्रीय मंत्री वैकेया नायडू ने इस बारे में सरकार की किसी भी भूमिका से इनकार किया है.

इस मामले की गूंज संसद में भी सुनाई दी. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करने लगी.

कांग्रेस सदस्य 'बदले की राजनीति बंद करो-बंद करो' और 'बदले की राजनीति नहीं चलेगी-नहीं चेलगी' के नारे लगा रहे थे. हंगामा न थमता देख राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

इस मामले पर लोकसभा में भी हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सुब्रमण्यम स्वामी

इमेज स्रोत, PTI

इस मामले में याचिका दायर करने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि अख़बार नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल की संपत्ति लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपए बतौर ऋण दिए थे जो ग़ैरक़ानूनी है.

उनका कहना है कि नेशनल हेरल्ड अख़बार के बंद होने के बाद कंपनी की संपत्ति पर ग़ैर क़ानूनी तरीके से क़ब्ज़ा कर लिया गया और यंग इंडिया नाम की एक कंपनी बनाई गई.

इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, मोतीलाल वोरा और सुमन दुबे सहित 6 लोगों को उन्होंने अपनी याचिका में अभियुक्त बनाया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>