'नेताजी बनें पीएम, राहुल डिप्टी पीएम'

इमेज स्रोत, pti
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने राज्य में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए एक अजीब शर्त रखी है.
हिंदुस्तान टाइम्स समिट में अखिलेश ने कहा कांग्रेस के साथ गठबंधन मुमकिन है बशर्ते उनके पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद दिया जाए और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उप प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हों.
अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी उनके अच्छे दोस्त और सहयोगी हैं.

इमेज स्रोत, EPA
अखिलेश शुक्रवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, "नेताजी को पीएम बनाने वाली शर्त कांग्रेस मान ले तो वो अभी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं."
अखिलेश ने कहा कि सांप्रदायिकता की राजनीति से समाजवादी पार्टी को कभी फ़ायदा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक होना आसान है, लेकिन धर्मनिरपेक्ष होना बहुत मुश्किल है.
उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों की बात करने वाले कहां हैं.
अखिलेश ने कहा, "लोग क्या खा रहे हैं, क्या पहन रहे हैं, इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












