सर वेंकी ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी का अध्यक्ष पद संभालेंगे

भारतीय मूल के वैज्ञानिक वेंकटरामन रामाकृष्णन मंगलवार को ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी का अध्यक्ष पद संभालेंगे.
ये पद ब्रिटेन के विज्ञान जगत के सबसे बड़े पदों में शामिल हैं और वो पांच साल तक इस पद पर रहेंगे. वो सर पॉल नर्स का स्थान लेंगे.
रॉयल सोसाइटी की वेबसाइट के मुताबिक मार्च में ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि 2009 में रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले सर वेंकी रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष बनेंगे.
ब्रितानी अख़बार गार्डियन के अनुसार रॉयल सोसाइटी इसी हफ़्ते अपनी 355वीं वर्षगांठ मना रही है.
17वीं सदी में स्थापित इस सोसाइटी के अध्यक्षों में सैम्युएल पेपीस, सर आईजैक न्यूटन, जोसेफ बैंक्स और एर्नेस्ट रदरफोर्ड जैसे वैज्ञानिकों के नाम शामिल रहे हैं.
सर वेंकी के नाम से मशहूर वेंकटरामन रामाकृष्णन अभी एमआरसी लेबोरेट्री फॉर मोलेक्यूलर बायोलजी के उप निदेशक और ट्रिनिटी कॉलेज, कैब्रिज में फेलो हैं.
तमिलनाडु के चिदंबरम में जन्मे बायोकेमिस्ट वेंकी को 2009 में टॉम श्टाइज़ और अदा योनाथ के साथ संयुक्त रूप से रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












