आम लोगों के लिए 'रॉयल प्रदर्शनी'

लंदन के द रॉयल एकेडमी में समर एग्ज़ीबिशन चल रही है. इस कला प्रदर्शनी में प्रसिद्ध स्थापित कलाकारों के साथ ही साथ नए कलाकारों की कलाकृतियों को भी प्रदर्शित किया जाता है.

द रॉयल एकेडमी समर एग्ज़ीबिशन में प्रदर्शित एक इंस्टालेशन
इमेज कैप्शन, द रॉयल एकेडमी में समर एग्ज़ीबिशन चल रहा है. यह प्रदर्शनी वर्ष 1769 से ही हर साल गर्मियों में आयोजित होती है. यह अपने तरह का दुनिया का सबसे बड़ा खुला प्रदर्शन है जिसमें कोई भी भागीदारी कर सकता है.
पाउलो रेगो की कलाकृति प्रिंस पिग्स
इमेज कैप्शन, द रॉयल एकेडमी का समर एग्ज़ीबिशन नए कलाकारों को प्रसिद्ध स्थापित कलाकारों के साथ अपनी कला के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराता है. तस्वीर में दिख रही है पाउला रेगो की कलाकृति प्रिंस पिग्स कोर्टशिप. (साभार- मार्लबरो फ़ाइन आर्ट, लंदन)
सेंसिंग थॉट, जेम्स टरेल हॉन रा
इमेज कैप्शन, इस साल इस प्रदर्शनी का 246वां साल है. इसमें चित्रकला, शिल्पकला, फ़ोटोग्राफी, प्रिंटमेकिंग, वास्तुकला और फ़िल्म इत्यादि विभिन्न माध्यम की कृतियों का प्रदर्शन किया जाता है. तस्वीर में दिख रही है जेम्स टरेल की कृति 'सेंसिंग थॉट'. (साभार- जेम्स टरेल, फ्लोरियन, फ्लोरियन होल्झेर)
रॉयल एकेडमी समर एग्ज़ीबिशन में प्रदर्शित इंस्टालेशन
इमेज कैप्शन, रॉयल एकेडेमी के सदस्य प्रदर्शनी में शामिल कलाकृतियों का चुनाव करते हैं. सदस्य अपनी कलाकृतियों का भी प्रदर्शन कर सकते हैं. अकादमी में 12,000 आई कलाकृतियों में से 1200 को 2014 की प्रदर्शनी के लिए चुना गया.
रॉयल एकेडमी समर एग्ज़ीबिशन में प्रदर्शित इंस्टालेशन
इमेज कैप्शन, रॉयल एकेडमी का संचालन कलाकारों द्वारा ही किया जाता है. पिछले साल रॉयल एकेडमी के 12 नए सदस्यों का चुनाव किया गया.
रॉयल एकैडमी समर एग्ज़ीबिशन में प्रदर्शित इंस्टालेशन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी की शुरुआत नई चुनी गई सदस्य यिंका शोनिबारे की कलाकृति 'केक मैन II' से हुई. इसे सेंट्रल हॉल में प्रदर्शित किया गया.
चैंटल जोफ़े की कलाकृति 'रेड केप'
इमेज कैप्शन, यहाँ बॉब स्मिथ, रॉबर्ट स्मिथ, कॉनरैड शॉक्रॉस और चैंटल जोफ़े की कलाकृतियाँ भी प्रदर्शित की गईं. तस्वीर में दिख रही है चैंटल जोफ़े की कलाकृति 'रेड केप'. (साभार- द आर्टिस्ट एंड विक्टोरिया माइरो, लंदन)
सिएल फ्लॉयर की कलाकृति माइक्रोफ़न स्टैंड, हेयरब्रश
इमेज कैप्शन, कलाकार कॉर्नेलिया पार्कर की देखरेख में एक कक्ष श्वेत-श्याम कलाकृतियों के लिए था. उनका कहना था कि वो ऐसे कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन करना चाहती थीं जिन्हें उनके अनुसार रॉयल एकैडमी का सदस्य होना चाहिए. सिएल फ़्लॉयर की कलाकृति माइक्रोफ़ोन स्टैंड और हेयरब्रश. (साभार- द आर्टिस्ट और एस्थर स्कीपर)
रॉयल एकैडमी समर एग्ज़ीबीशन में प्रदर्शित इंस्टालेशन
इमेज कैप्शन, द रॉयल एकैडमी का द समर एग्ज़ीबिशन आम लोगों के लिए 17 अगस्त, 2014 तक खुला रहेगा.