राज्यपाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति से गुहार

पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma

    • Author, दिलीप कुमार शर्मा
    • पदनाम, गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य को तत्काल हटाने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मदद मांगी है.

राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य के राज्यपाल बने रहने से संसदीय प्रणाली के कामकाज में भारी कठिनाई उत्पन्न हो सकती है.

''राज्यपाल के कार्यकलापों से राज्य के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार में भी दरारें पैदा होने की आशंका है क्योंकि उनका ऑफ़िस भाजपा कार्यालय की तरह काम कर रहा है.''

नगालैंड के राज्यपाल आचार्य असम के प्रभारी राज्यपाल हैं. गोगोई ने राष्ट्रपति से मांग की कि वह असम के हित में राज्यपाल को तत्काल वापस बुला लें.

तरुण गोगोई

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि आचार्य को असम के प्रभारी राज्यपाल के बतौर भेजे जाने का उन्होंने यह मानकर स्वागत किया था कि वह इस शीर्ष संवैधानिक पद पर समुचित और निष्पक्ष भाव से कार्य करेंगे.

लेकिन उनके बयान और काम करने के तरीक़ों से राज्यपाल पद की गरिमा घटी है.

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में आचार्य के विवादास्पद बयान का भी ज़िक्र किया है.

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न के तहत भारत आने वाले हिंदुओं के बारे में आचार्य ने हाल ही में कहा था कि 'हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए है' और ऐसे लोगों को भारत अपने यहां शरण देगा.

विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Dashrath Deka

साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर किसी भारतीय मुसलमान को दुनिया के किसी भी देश में सताया जा रहा है तो वह पाकिस्तान जाने के लिए ‘आज़ाद’ है.

उनके बयान का राज्य में ज़ोरदार विरोध हो रहा है. उन्हें हटाने की मांग लेकर सत्ताधारी कांग्रेस ने शुक्रवार को राजभवन तक रैली भी निकाली थी.

इस बीच भाजपा ने आचार्य का बचाव किया है. पार्टी महासचिव राम माधव ने गुवाहाटी में कहा कि राज्यपाल के बयान की ग़लत व्याख्या की जा रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गोगोई के नेतृत्व में राज्य सरकार आचार्य के बयान के संबंध में लोगों को गुमराह कर रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>