असम में भूखों मर रहे हैं गजराज

इमेज स्रोत, DILIP SHARMA
- Author, दिलीप कुमार शर्मा
- पदनाम, गुवाहाटी, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
असम के प्रस्तावित संरक्षित वनांचल देव पहाड़ के जंगल में हाथियों की जान मुसीबत में है.
यहां के घने जंगल में मदमस्त घूमने वाले इन हाथियों के आने-जाने के रास्ते के बीच दो किलोमीटर लंबी दीवार खड़ी कर दी गई है.
दीवार का निर्माण गोल्फ कोर्स बनाने के लिए किया गया है.
सैकड़ों वर्ष पुराने इस नियमित कॉरिडोर से भटके हाथी न केवल हादसों का शिकार हो रहें हैं बल्कि नए रास्तों की तलाश में वनाचंल के पास बसे ग्रामीणों के साथ इनका टकराव भी बढ़ा है.
वन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि पिछले 20 दिनों में नुमालीगढ़ और इससे सटे मोरांगी क्षेत्र में चार हाथियों की मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, DILIP SHARMA
हाथियों के मरने के कारणों में से एक कारण कॉरिडोर को बंद करना भी बताया जा रहा है.
देव पहाड़ के वनांचल से सटे नौपथार गांव में बसे ग्रामीणों का भी आरोप है कि दीवार के निर्माण से हाथियों के आने-जाने का रास्ता बाधित हुआ है.
गोलाघाट ज़िले के नुमालीगढ़ टाउनशिप से सटे देव पहाड़ के 133.5 हेक्टर प्रस्तावित संरक्षित वनांचल को पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र घोषित है.
यहां किसी तरह के निर्माण कार्य या फिर औद्योगिक इकाइयों के काम की कोई अनुमति नहीं है.
वन विभाग का आरोप है कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के अधिकारी पांच एकड़ ज़मीन में एक गोल्फ कोर्स बनवा रहे हैं, लेकिन यह इलाका ‘नो डेवलपमेंट ज़ोन’ में पड़ता है.

इमेज स्रोत, DILIP SHARMA
गोलाघाट डिवीजन के रेंजर प्राणेश्वर दास कहते हैं कि असम सरकार ने 18 अगस्त 1999 में देव पहाड़ के इस वनांचल को प्रस्तावित संरक्षित वनांचल के रूप में अधिसूचित किया था, जिसमें ‘एनएच 39 एक्सटेंशन टाउनशिप’ नामक हाथियों का कॉरिडोर भी शामिल है.
लेकिन एनआरएल ने ‘नो डेवलपमेंट ज़ोन’ के भीतर दो किमी लंबी दूरी तक ऊंची दीवार खड़ी कर हाथियों के कॉरिडोर को बंद कर दिया है.
हाथियों के मरने के कारणों पर वन अधिकारी दास का कहना है कि देव पहाड़ वनांचल में करीब 110 हाथी हैं और रात के समय हाथियों का अलग-अलग झुंड नियमित इस कॉरिडोर से होते हुए खाने की तलाश में कार्बी आग्लोंग ज़िले के नामबोर-दोईगरूंग वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी वाले संरक्षित इलाके तक जाते थे और फिर अपने स्थान तक लौट आते थे.

इमेज स्रोत, DILIP SHARMA
लेकिन दीवार बना देने से कॉरिडोर बंद हो गया और अब खाने की तलाश में हाथियों को जंगल में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में हादसे हो रहें हैं. जंगल में तैनात वन सुरक्षा गार्डों को भी इन हादसों की समय पर ख़बर नहीं मिलती.
पिछले हादसे में मारे गए हाथी का जिक्र करते हुए वन अधिकारी ने कहा कि पिछले शुक्रवार को जिस हाथी की मौत हुई, पशु चिकित्सक ने उसका कारण भूख को बताया.
नुमालीगढ़ बीट आफिस में तैनात प्रभात सइकिया मानते हैं कि एनआरएल ने वन विभाग को बिना सूचित किए गोल्फ कोर्स के लिए गैर क़ानूनी रूप से पेड़ों की कटाई की है.
फिलहाल यह मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पास विचारधीन है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
नुमालीगढ़ रिफाइनरी की प्रवक्ता मधुचंदा अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि मीडिया रिपोर्टों में कॉरिडोर को बंद करने के लिए चहारदीवारी निर्माण की बात प्रामाणिक और मान्य नहीं है. गोल्फ कोर्स का चहारदीवारी निर्माण से कोई लेनादेना नहीं है.
कंपनी ने 2011 में 67 बीघा ज़मीन पर चहारदीवारी का निर्माण किया था और ज़िला प्रशासन की अनुमति के बाद 2008 में यह ज़मीन हमें मिली थी. ज़मीन के राजस्व के नाम पर सरकार को कंपनी दो करोड़ रुपए दे रही है.
पर्यावरण व्यवस्था को बनाए रखते हुए गोल्फ कोर्स का निर्माण भी पर्यावरण के अनुकूल ही किया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












