अमरिंदर को पंजाब कांग्रेस की कमान

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
इसके अलावा अंबिका सोनी को 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए बनाई गई चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
प्रताप सिंह बाजवा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद और कांग्रेस विधायक दल के नेता सुनील जाखड़ ने गुरुवार को इस्तीफ़ा दे दिया था.
अमरिंदर सिंह की नियुक्ति को प्रदेश में 2017 के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है.
कांग्रेस के महासचिव शकील अहमद ने कहा, "बाजवा और जाखड़ ने इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके इस्तीफ़े को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूर कर लिया है."

इमेज स्रोत, AFP
पार्टी के कुछ नेता 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे थे.
बाजवा 2013 में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए थे.
2014 के आम चुनाव में बाजवा गुरदासपुर लोकसभा सीट हार गए थे, जबकि अमरिंदर सिंह ने अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली को हराया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












