बाल ठाकरे का स्मारक बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

बाल ठाकरे.

इमेज स्रोत, AFP PHOTO FILESSTRDELAFPGetty Images

महाराष्ट्र सरकार ने शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का स्मारक बनाने का फैसला किया है.

इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को बाला साहेब की पुण्य तिथि पर की. इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौज़ूद थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाला साहेब का स्मारक दादर के शिवाजी पार्क स्थित मुंबई के महापौर के आवास में बनाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि स्मारक के लिए राज्य के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बनी एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने आठ जगहों का चयन किया था. इसके बाद सरकार ने इस जगह को स्मारक के लिए चुना.

बाला साहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा.

इमेज स्रोत, BBC World Service

उन्होंने बताया कि स्मारक का निर्माण सरकार के नियंत्रण वाले एक ट्रस्ट के जरिए किया जाएगा. इस ट्रस्ट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक बाला साहेब के व्यक्तित्व के मुताबिक़ होगा. स्मारक से जुड़े और विवरण अगले कुछ हफ्तों में जारी कर दिए जाएंगे.

बाला साहेब ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को निधन हो गया था. महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार सत्तारूढ़ है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>