मिलिए मोदी के इमरान ख़ान से

इमेज स्रोत, Mohammad Imran Khan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तारीफ़ हासिल करने वाले इमरान ख़ान का कहना है कि भारत में निगेटिव चीजों को ज़्यादा उछाला जाता है.
राजस्थान के अलवर के रहने वाले इमरान ख़ान तब सुर्खियों में आ गए जब अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका जिक्र किया.
बीबीसी से बातचीत में इमरान ने कहा, “पॉजिटिव एनर्जी अधिक है इसीलिए तो हम तरक्की कर रहे हैं. लेकिन निगेटिव चीजें ज़्यादा उछलती हैं.”
उन्होंने कहा कि भारत महान है और यहाँ पॉजिटिव एनर्जी हमेशा निगेटिव एनर्जी से अधिक रही है.
मीडिया में उछल रहे असहिष्णुता के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मैं इतना ही कहूँगा, हमारा देश महान है और महान ही रहेगा, यहाँ पर ये सब आते-जाते रहेंगे, इससे फ़र्क नहीं पड़ता.”

इमेज स्रोत, Getty
पीएम मोदी ने लंदन के वेम्बले में इमरान की उपलब्धियों का जिक्र किया था.
दरअसल, मोदी ने भारत और ब्रितानी मीडिया में उठ रहे असहिष्णुता के मुद्दे का सीधे तौर पर जिक्र तो नहीं किया था, लेकिन राजस्थान के अलवर ज़िले के इमरान खान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा था, “राजस्थान में अलवर करके एक ज़िला है. वहां इमरान ख़ान नाम का एक व्यक्ति रहता है. ये इमरान खान शिक्षा के लिए समर्पित हैं. अलवर जैसे छोटे स्थान के इमरान ने मोबाइल की 50 ऐप बनाए हैं. इमरान ने ये 50 ऐप विद्यार्थियों के नाम मुफ्त में समर्पित भी कर दिए हैं. मेरा हिंदुस्तान अलवर के उस इमरान ख़ान में बसता है.”
इमरान ने 52 एंड्रायड ऐप बनाए हैं, जो स्कूली बच्चों के लिए बनाए गए हैं.

इमेज स्रोत, Mohammad Imran Khan
इमरान ने कहा, “पाँच साल पहले ही 2010 में पहली बार कंप्यूटर के संपर्क में आया. कुछ समय गेम खेलता रहा. फिर वेबसाइट बनाने लगा. फिर मैंने कुछ मेहनत कर पहला ऐप एनसीईआरटी लर्न साइंस बनाया और इसके बाद ये सिलसिला आगे बढ़ता रहा.”
इमरान ने बताया कि ऐप तैयार करने या कंप्यूटर की कोई ट्रेनिंग कहीं से नहीं ली.
इमरान ने कहा कि शिक्षा से जुड़े ऐप इसलिए बनाता हैं क्योंकि वे ख़ुद एक शिक्षक हैं. दूसरा ये कि हिंदी माध्यम में अभी प्ले स्टोर पर बहुत ऐप नहीं हैं. इसलिए अधिकतर ऐप हिंदी में तैयार किए हैं.
(बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय के साथ बातचीत पर आधारित)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












