'असहिष्णुता पर सवाल' छाया भारतीय मीडिया में

मोदी और कैमरन

इमेज स्रोत, PA

    • Author, अदिति माल्या
    • पदनाम, बीबीसी मॉनीटरिंग

लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की साझा प्रेस कॉंफ्रेंस में बीबीसी और गार्डियन के 'मुश्किल' सवाल भारतीय मीडिया में प्रमुखता से छपे.

भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय लंदन यात्रा के पहले दिन की कवरेज में इन्हीं सवालों को प्रमुखता दी गई जबकि दोनों देशों के बीच किए गए समझौते हेडलाइन से बाहर रहे.

अंग्रेज़ी के टीवी चैनल एनडीटीवी, समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया और अंग्रेज़ी अख़बार दि इंडियन एक्सप्रेस ने बीबीसी और गार्डियन के नाम लेकर ख़बर चलाई.

बीबीसी पत्रकार के पूछे सवाल कि 'क्या भारतीय लगातार असहिष्णु बनता जा रहा है', पर मोदी का जवाब को अधिकतर अख़बारों ने पहले पेज की हेडलाइन बनाया.

मोदी गांधी प्रतिमा

इमेज स्रोत, PIB

मोदी ने कहा कि भारत बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है और इसके मूल विश्वास के विरुद्ध कोई भी बात कभी 'बर्दाश्त' नहीं की जाएगी.

गार्डियन अख़बार के एक रिपोर्टर ने कैमरन से पूछा कि मोदी का स्वागत करने में वह 'कितना सहज' महसूस कर रहे थे.

अंग्रेज़ी अख़बार दि हिंदू की एक हेडलाइन थी, "भारत असहिष्णु नहीं: मोदी" जबकि दि इकोनॉमिक टाइम्स ने लिखआ, "मोदी ने कहा, असहिष्णुता को सहन नहीं किया जाएगा".

द हिंदू ने यह भी लिखा कि मोदी ने देश में बढ़ती असहिष्णुता की चिंताओं पर 'पहली बार' टिप्पणी की है.

मोदी ब्रितानी संसद

इमेज स्रोत, Reuters

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने ब्रितानी रिपोर्टर के देश में 'असहिष्णुता' और गुजरात में 2002 के दंगों पर पूछे गए सवाल को 'असहज' क़रार दिया.

एनडीटीवी ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों से बहुत से 'रूखे' सवाल पूछे गए.

अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल सीएनएन-आईबीएन ने मीडिया से बातचीत को 'पूरी तरह अनौपचारिक' बताया और कहा कि मोदी ने असहिष्णुता पर सवाल का 'सीधे सामना' किया.

हालांकि अंग्रेज़ी के कुछ न्यूज़ चैनलों ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने ब्रितानी पत्रकारो के सवालों को 'टाल दिया'.

मोदी और कैमरन

इमेज स्रोत, AFP

अधिकतर न्यूज़ चैनलों को लगा कि मोदी ने सवालों को 'ठीक से' झेला.

हिंदी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ ने भारत में 'असहिष्णुता' के सवाल उठाने के लिए बीबीसी और गार्डियन की आलोचना की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>