युवराज ने किया शादी का एलान

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, Other

क्रिकेटर युवराज सिंह शादी कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा कर इस बात का एलान किया है.

युवराज ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी और अभिनेत्री हेज़ल कीच की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "हां मैंने मंगनी कर ली है क्योंकि मुझे हेज़ल कीच में जिंदगी भर के लिए एक दोस्त मिल गया है.. जैसा कि मेरी मां कहती हैं उनकी ही परछाईं.’’

इस ट्वीट को हेज़ल कीच ने दोबारा ट्वीट कर लिखा ‘‘हां यह सच है, मैं युवराज से शादी कर रही हूं. मुझे खुशी है कि मुझे इतनी बढ़िया इंसान मिला.’’

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, Other

इसके बाद से बधाई का तांता शुरू हो चुका है. बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, गायिका सोफ़ी चौधरी, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, क्रिकेटर पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह और अन्य कई लोगों ने युवराज को बधाई दी.

बॉलीवुड में हेज़ल कीच ‘‘आ अन्टे अमलापुरम...’’ गीत से लोकप्रिय हुई थीं और बाद में सलमान ख़ान के साथ बॉडीगार्ड फिल्म में काम कर चुकी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>