मारने वाले ट्वीट नहीं करते हैं: कर्नाड

गिरीश कर्नाड

जाने-माने नाटककार और लेखक गिरीश कर्नाड ने कहा है कि वह धमकियों से नहीं डरते.

उन्होंने बेंगलुरु हवाई अड्डे का नाम बदलकर टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के बयान के लिए शर्त के साथ माफ़ी भी मांगी है.

कर्नाड ने कहा, "अगर कुछ लोग मेरी बात से दुखी हुए हैं तो मैं उनकी भावनाएं आहत करने के लिए माफ़ी मांगता हूं. मैं अपने बयान के लिए माफ़ी नहीं मांग रहा हूं क्योंकि यह बात मैं तीन साल पहले ही कह चुका था कि हवाई अड्डे का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर किया जाए. मैंने टीपू का नाम बस एक संदर्भ में लिया था."

उन्होंने कहा, "यह कहना मूर्खतापूर्ण है कि एयरपोर्ट का नाम बदला जाए. इसके नामकरण से पहले ही केंपे गॉडा के नाम पर बहुत सी जगहें थीं. क्योंकि टीपू देवनहल्ली में पैदा हुए थे, इसलिए हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर करने की बात कही गई थी. सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया."

बुधवार को टीपू सुल्तान की जयंती पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में उनकी टिप्पणी के बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदूवादी संगठनों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी थी.

कलबुर्गी

इमेज स्रोत, SHIB SHANKAR

कर्नाड के बयान के बाद एक ट्वीट में उन्हें डॉक्टर एमएम कलबुर्गी जैसे हश्र की धमकी भी दी गई थी. बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया.

कर्नाड सोशल मीडिया पर दी गई धमकी से बेपरवाह दिखे, "कलबुर्गी को आंखों के बीच में गोली मारी गई थी. यह किसी पेशेवर हत्यारे का काम था. इस तरह के लोग ट्वीट नहीं करते. ट्वीट की मुझे कोई चिंता नहीं. अगर लोग ट्वीट करते हैं तो इसका अर्थ यह है कि उनमें कुछ करने की हिम्मत नहीं है."

कलबुर्गी की शोकसभा में कर्नाड

इमेज स्रोत, Kashif Masood

वह मानते हैं कि टीपू ने कोडागू में लोगों पर अत्याचार किए, "उसने मोपलाओं (केरल के) को भी मारा जो मुसलमान थे. लोगों को यह कतई अंदाज़ा नहीं है कि 18वीं सदी में लड़ाईयां कैसी होती थीं."

कर्नाड ने कहा, "अगर वह हिंदू शासक होते तो महाराष्ट्र में शिवाजी की तरह उनकी भी पूजा होती. शिवाजी ने महाराष्ट्र के लिए जो किया, वही उन्होंने कर्नाटक के लिए किया. उन्होंने बिखरे हुए महाराष्ट्र को एक किया था. टीपू ने भी कर्नाटक के लिए यही किया."

"मैं टीपू का सम्मान करता हूं और मेरा मानना है कि वह 500 साल के सबसे महान कन्नड़ हैं."

टीपू सुल्तान

इमेज स्रोत, AP

इस दौरान बेंगलुरु शहर की पुलिस कर्नाड के ख़िलाफ़ लोगों की भावनाएं आहत करने की शिकायत पर कानूनी सलाह ले रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>