सुरक्षा, साइकिल ने नीतीश को औरतों का दुलारा बनाया?

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar
- Author, प्रोफ़ेसर संजय कुमार
- पदनाम, सीएसडीएस डायरेक्टर, बीबीसी हिंदी डॉटकाम के लिए
बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन को बहुमत हासिल हुआ और माना जा रहा है कि महिलाओं के बीच नीतीश की लोकप्रियता से महागठबंधन को लाभ हुआ.
आंकड़ों से साफ़ होता है कि महिलाओं के बीच नीतीश की लोकप्रियता अन्य किसी भी उम्मीदवार के मुक़ाबले ज़्यादा है.
नीतीश के 10 साल के शासन में क़ानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. स्कूली लड़कियों को साइकिल देने की योजना का भी इस लोकप्रियता में बड़ा योगदान है.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
इस बात के सीधे संकेत तो नहीं मिलते कि बिहार विधानसभा चुनावों में ज़्यादातर महिलाओं ने राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में वोट दिया.
सर्वेक्षणों से ये ज़रूर स्पष्ट होता है कि महिलाएं वोट तो खूब दे रही हैं, लेकिन उनके वोट भी पुरुष मतदाताओं की तरह बंटे हुए हैं.
इसलिए ये निर्णायक तौर पर कहना मुश्किल है कि महिलाओं ने इस चुनाव में नीतीश को जिताने और पिछले चुनावों में लालू को हराने के लिए वोट डाला. ये केवल धारणा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इन चुनावों में महिलाओं का वोट प्रतिशत अधिक होने में अचंभित होने की बात नहीं है. ऐसा बिहार के विधानसभा चुनावों में पहली बार नहीं हुआ है.
महिला मतदाताओं के लिहाज से 2010 का विधानसभा चुनाव टर्निंग प्वाइंट था, जब महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों के मुक़ाबले तीन प्रतिशत बढ़ा.
यही ट्रेंड 2014 के लोकसभा चुनावों में भी था जब महिलाओं का वोट प्रतिशत दो से ढ़ाई प्रतिशत अधिक था.

इमेज स्रोत, Reuters
हाँ ये ज़रूर है कि 2015 के विधानसभा चुनावों में ये फ़ासला और बढ़ गया और पुरुषों के मुक़ाबले लगभग पाँच प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट डाला.
महिलाओं के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की दो वजहें हैं. पहली ये कि महिलाओं में शिक्षा का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और हमारे सर्वेक्षणों में ये साफ़ पता चलता है कि अब महिलाएं अपना वोट देने का फ़ैसला ख़ुद कर रही हैं.
दस साल पहले ये स्थिति नहीं थी, तब महिलाएं ऐसा कहती थीं कि उन्होंने दूसरे की सलाह पर वोट दिया. इस तरह की महिला मतदाताओं की संख्या कम हुई है जो दूसरों की सलाह पर वोट देती हैं.

इमेज स्रोत, AFP
स्वतंत्र रूप से वोट देने का निर्णय लेने के कारण महिलाओं ने चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
दूसरा ये कि पंचायती राज में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण है, ये प्रावधान बिहार में बहुत पहले से चला आ रहा है.
इससे ये परिवर्तन देखने को मिला है कि महिलाएं राजनीतिक दृष्टिकोण से सशक्त हुई हैं.

इमेज स्रोत, SEETU TIWARI
पंचायत के लगभग तीन-चार चुनाव हो चुके हैं और अब महिलाएं राजनीतिक रूप से अधिक मज़बूत हुई हैं.
उन्हें इस बात का आभास हुआ है कि वोटरों में उनकी आधी हिस्सेदारी है और उनकी हिस्सेदारी राजनीति में भी होनी चाहिए.
(बीबीसी संवाददाता निखिल रंजन के साथ बातचीत पर आधारित)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












