बिहार की जीत का राष्ट्रीय असर होगा: नीतीश

इमेज स्रोत, biharpictures.com
बिहार में चुनावी रुझानों के अनुसार महागठबंधन भारी जीत की तरफ़ बढ़ रहा है. जनता दल यूनाइडेट के नेता नीतीश कुमार ने शाम को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये महागठबंधन और लोगों की बड़ी जीत है और इसका राष्ट्रीय स्तर पर असर होगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह की दिलचस्पी लोगों ने बिहार चुनाव में दिखाई उससे ज़ाहिर है कि लोग देश में सशक्त विपक्ष देखना चाहते हैं और बिहार इस ज़िम्मेदारी को समझता है.

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने बताया कि आगे का साझा कार्यक्रम तय हो चुका है और चुनाव के दौरान सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ. नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन ने जिस तरह की एकजुटता दिखाई वो आगे भी जारी रहेगी.
बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा, "जिस ढंग से परिस्थितियां उत्पनन करने की कोशिश की जा रही थी, बिहार के लोगों ने अपने विज़डम को प्रकट किया है."
नीतीश ने बार-बार ज़ोर दिया कि वे किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखेंगे और उम्मीद करेंगे कि केंद्र सरकार का सहयोग मिलेगा.
उन्होंने सहयोग और बधाइयों के लिए सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं का धन्यवाद किया.
प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार के साथ राजद नेता लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे.
उन्होंने भाजपा पर जमकर वार किया और तंज भरे लहज़े में कहा, "मोदीजी ने नीतीशजी को बधाई दी लेकिन दिल से दी है कि नहीं पता नहीं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












