जनता ने भाजपा का सूपड़ा साफ़ किया: लालू

बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत की ओर बढ़ रहे लालू प्रसाद और नीतीश कुमार संयुक्त रूप से पटना में पत्रकारों के सामने आए.

लालू प्रसाद ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बिहार की महान जनता ने बिहार से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ़ किया.

लालू ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सरकार चलाएंगे और वो स्वंय देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ माहौल बनाने के लिए कोशिश करेंगे.

इमेज स्रोत, AFP

लालू प्रसाद ने खुद को और नीतीश कुमार को भाई-भाई करार दिया और गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले.

उनका कहना था, "ये जदयू-राजद या कांग्रेस की जात नहीं है बल्कि महागठबंधन की जीत है. इसमें फूट डालने की कोई कोशिश कामयाब नहीं होगी."

इमेज स्रोत, SEETU TIWARI

इस मौक़े पर लालू ने महिला मतदाताओं का ख़ास तौर पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि महिलाओं ने सभी पांच चरणों में बढ़ चढ़ कर मतदान किया था और आंकडों के अनुसार महिला मतदाताओं की संख्या लगभग पांच फ़ीसदी अधिक थी.

लालू ने कहा कि बिहार चुनाव का राष्ट्रव्यापी असर होगा. उन्होंने घोषणा की है कि वो जल्द ही बनारस जाएंगे और वहां लोगों से पूछेंगे कि क्या मोदी ने अपने चुनावी वादे को पूरा किया है. नरेंद्र मोदी बनारस से लोकसभा सांसद हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>