बिहार चुनाव नतीजों के लिए तैयार हैं बैंडवाले भी

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
चुनावों में जीतने वाले प्रत्याशी किसी भी दल के हों वह अक्सर अपनी खुशी ज़ाहिर करने, जश्न मनाने के लिए बैंड-बाजे का सहारा भी लेते हैं.
पटना के सुल्तानगंज इलाके में कई बैंड वाले के आॅफिस हैं, जो चंद घंटे बाद, रविवार को 'अचानक मिलने वाले काम' के लिए तैयार हो रहे हैं.
आज़ादी से भी पुराना बैंड होने का दावा करने वाले पंजाब बैंड के जम्मू खान कहते हैं, ‘‘एडवांस बुकिंग नहीं के बराबर होती है. मतगणना का रुझान मिलने के बाद ही जीतने वाले उम्मीदवार संपर्क करना शुरू करते हैं. ऐसे में हमें बिना बुकिंग के भी अचानक मिलने वाले काम के लिए पूरी तरह तैयार रहना पड़ता है.’’

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
जम्मू खान के अनुसार इसके अपवाद भी रहे हैं. वो कहते हैं, ‘‘1977 के आम चुनाव में जनता पार्टी और 1984 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को अपनी जीत का इतना यकीन था कि उन्होंने एडवांस बुकिंग करवाई थी.’’
वह बताते हैं कि इस बार भी कुम्हरार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अकील हैदर के एक सहयोगी ने उनसे तैयार रहने को कहा है.
जीत का जश्न मनाने के लिए जो बैंड पार्टी जाती है उसमें अमूमन 15 से 20 साजिंदे होते हैं. बैंड के साथ एक ट्रॉली ज़रूर होती है जिसमें एक गवैया भी होता है.
महाराजा बैंड के मोहम्मद इकबाल बताते हैं, ‘‘विजय जुलूस होने के कारण बैंड अमूमन पार्टी आॅफिस या फिर जीतने वाले उम्मीदवार के घर पर ही बजता है.’’

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
आजकल मतदान पूरा होने के बाद दिखाए जाने वाले एक्जिट पोल के आधार पर भी दल दावे करते हैं. लेकिन क्या उनके आधार पर वह बैंड बुक भी करवाते हैं?
बच्चा बैंड के ताजुद्दीन कहते हैं, ‘‘एक्ज़िट पोल के आधार पर अब तक बुकिंग शुरू नहीं हुई है. मतगणना के रुझान या जीत के बाद ही लोग हमसे संपर्क करते हैं.’’
2010 में कुम्हरार से जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए ताजुद्दीन के बच्चा बैंड की ही बुकिंग की थी.
जम्मू खान बताते हैं, ‘‘चुनावी जीत के बाद जैसा मौका और माहौल रहता है, उसमें देशभक्ति के गाने ही ज्यादा बजाए जाते हैं. ऐसे गानों की सूची में ‘ए मेरे वतन के लोगों....’ और ‘सारे जहां से अच्छा...’ जैसे गाने सबसे ऊपर हैं.’’

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
मोहम्मद इकबाल के मुताबिक फिल्म अपना देश का गाना ‘सुन चंपा, सुन तारा; कोई जीता, कोई हारा’’ इस मौके पर सबसे ज़्यादा बजाए जाने वाला गाना है.
लेकिन गानों के जिक्र करने के बहाने ही मोहम्मद इकबाल आम आदमी की शिकायत भी सामने रख देते हैं, ‘‘जीतने के बाद नेता का ही गाना बजता है, पब्लिक का गाना तो कोई सुनता ही नहीं है.’’
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












