दुनिया के ताक़तवर लोगों में मोदी नौवें स्थान पर

मोदी

इमेज स्रोत, AP

    • Author, ब्रजेश उपाध्याय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वॉशिंगटन

अमरीका की जानी मानी फ़ोर्ब्स पत्रिका ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के दस सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में शामिल कर लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी फ़ोर्ब्स की पिछले साल की सूची में सोलहवें नंबर पर थे और इस साल वह सात अंक ऊपर चढ़कर नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

इस सूची में लगातार तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन नंबर एक पर हैं, वहीं जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल पिछले साल के मुक़ाबले तीन पायदान ऊपर चढ़कर नंबर दो पर आ गई हैं.

पुतिन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रूस के प्रधानमंत्री इस सूची में लगातार तीसरी बार पहले स्थान पर बने हैं.

अमरीका के राष्ट्रपति एक पायदान नीचे गिरे हैं और उनकी गिनती दुनिया के तीसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में की गई है.

ये पहली बार होगा जब किसी अमरीकी राष्ट्रपति को इस लिस्ट के पहले दो लोगों में शामिल नहीं किया गया है.

ओबामा

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो पायदान नीचे गिरे हैं और नंबर पांच पर आ गए हैं वहीं पोप फ्रांसिस नंबर चार पर बरकरार हैं.

पत्रिका के अनुसार "दि वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफ़ुल पीपल" की सूची में चार बातों पर ग़ौर किया जाता है.

पहला, उनके नियंत्रण में कितना पैसा है, उनके फ़ैसलों का कितने लोगों पर असर होता है, उनके प्रभाव का दायरा क्या है और अपनी शक्ति का प्रयोग करने में वह कितने सक्रिय हैं.

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हिलेरी क्लिंटन इस सूची में 58वें स्थान पर हैं.

कुल 73 लोगों की इस सूची में अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की कोशिश कर रहे उद्योगपति डॉनल्ड ट्रंप 72वें नंबर पर हैं.

इस पूरी लिस्ट में नौ महिलाएं हैं और डेमोक्रैटिक पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल हिलेरी क्लिंटन 58वें नंबर पर हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>