फ़ोर्ब्स की सूची में 3 भारतीय कंपनियां

इमेज स्रोत, AP
मशहूर कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने वर्ल्ड्स मोस्ट इनोवेटिव कंपनीज़ 2015 की सूची जारी की है. भारत की तीन कंपनियों ने इस सूची में जगह पाई है.
सूची में <link type="page"><caption> पहले नंबर पर</caption><url href="http://www.forbes.com/innovative-companies/" platform="highweb"/></link> टेस्ला मोटर्स है, जो इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में अग्रणी है.
भारतीय कंपनियों में सबसे ऊपर है हिंदुस्तान लीवर. कंपनी को सूची में 41वां स्थान मिला है.
सूची में 64वें स्थान पर है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़. भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी को आठवीं बार इस सूची में जगह मिली है.
'इनोवेटिव प्रीमियम'

इमेज स्रोत, sunpharma.com
टाटा कंसल्टेंसी ने अपने एक तिहाई कर्मचारियों को डिजिटल टेक्नॉलॉजी का प्रशिक्षण देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाया है.
इस तरह कंपनी ने डिजिटल सेवाओं को प्रोत्साहित करने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया.
71वें स्थान पर सन फार्मा इंडस्ट्रीज़ का नाम आया है. ये भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी है. दुनिया भर में इसके 45 कारखाने हैं.
कंपनी को चौथी बार इस सूची में शामिल किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















