छोटा राजन इंडोनेशिया में गिरफ़्तार

राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

इमेज स्रोत, AFP

भारत के गृह मंत्री ने कहा है कि छोटा राजन को इंडोनेशिया में गिरफ़्तार किया गया है.

छोटा राजन पर भारत के अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने के आरोप हैं और उनके ख़िलाफ़ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा, "इस मामले पर भारत काफ़ी समय से काम कर रहा था. राजन की पहचान पूरी होने के बाद आगे की जांच की जाएगी. मैं इंडोनेशिया सरकार और इंटरपोल को धन्यवाद कहना चाहता हूं."

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक अनिल सिन्हा ने पीटीआई से कहा है कि इंडोनेशिया के बाली प्रांत की पुलिस ने छोटा राजन को रविवार को गिरफ़्तार किया.

सिन्हा के मुताबिक़, इंटरपोल से अनुरोध के बाद बाली में पुलिस ने राजन को गिरफ़्तार किया.

भारत की पुलिस को छोटा राजन की कई वर्षों से तलाश थी और इंटरपोल ने उन्हें पकड़वाने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>