'कोई कुत्ते को पत्थर मार दे, तो सरकार ज़िम्मेदार'

वी के सिंह

इमेज स्रोत, file

"कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो सरकार ज़िम्म्दार" ,वाले अपने बयान पर केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर सफाई दी है.

वीके सिंह ने कहा कि उनके बयान के मकसद फरीदाबाद घटना के साथ तुलना करने को लेकर नहीं था.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मेरे जवानों और मैंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन दांव पर लगाया है, हमने ये नहीं देखा कि किस जाति, धर्म या संप्रदाय के लिए."

वी के सिंह के ट्वीट्स

इमेज स्रोत, TWITTER

उन्होंने आगे लिखा कि भारत का एजेंडा किसी पड़ोसी या एक व्यक्ति से बड़ा है.

वी के सिंह के ट्वीट्स

इमेज स्रोत, Twitter

आख़िर में उन्होंने ट्वीट किया कि सबको एक साथ खड़े होना चाहिए और किसी को भी स्थानीय मुद्दों पर हमारी विविधता का ग़लत फ़ायदा उठाने नहीं देना चाहिए.

इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा था कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो उसके लिए सरकार कैसे ज़िम्मेदार है.

जनरल वीके सिंह ने ये बयान तब दिया जब उनसे फ़रीदाबाद में दो दलित बच्चों की जलाकर हत्या करने के मामले में सवाल किया गया था.

वीके सिंह ने कहा था कि "हर चीज़ के अंदर कि उसने पत्थर मार दिया कुत्ते के .. तो सरकार ज़िम्मेदार है".

उन्होंने पहले कहा था कि फ़रीदाबाद में जो कुछ हुआ है वो प्रशासन की नाकामी का नतीजा है और सरकार की बात उसके बाद आती है.

फरीदाबाद दलित परिवार

इमेज स्रोत, PTI

सोमवार को हरियाणा में एक घर में आग लगा दी गई थी. घटना में ढाई साल के वैभव और 11 महीने की दिव्या की जलकर मौत हो गई. जबकि बच्चों के माता-पिता घायल हो गए हैं.

जनरल सिंह के इस बयान पर सभी पार्टियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और उनके इस्तीफे की मांग भी कर डाली.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>