वीके सिंह पर एफआईआर करेगी आप

इमेज स्रोत, FACEBOOK AAP

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराएगी और एससी/एसटी एक्ट में उनकी गिरफ़्तारी की मांग करेगी.

पार्टी नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, "आम आदमी पार्टी शुक्रवार को एससी/एसटी आयोग में भी जाएगी और वीके सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को कहेगी."

इमेज स्रोत, ArvindKejriwal

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि वो वीके सिंह को मंत्रिमंडल से निकाल दें.

उन्होंने ट्वीट किया, "आज दशहरा है, बुराई और अंहकार पर अच्छाई की जीत का प्रतीक. अगर नरेंद्र मोदी सच में दशहरा मनाना चाहते हैं तो उनको अपने कैबिनेट को बुराई और अंहकार से मुक्त करना चाहिए."

आम आदमी पार्टी के ये बयान वीके सिंह के इस बयान के बाद आए हैं कि 'अगर कोई कुत्ते को भी पत्थर मार तो सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाता है.'

इमेज स्रोत, file

बताया जाता है कि उन्होंने ये बात फरीदाबाद के एक गांव में दलित बच्चों को जलाकर मार देने के बारे में पूछे गए सवाल पर कही.

हालांकि बाद में वीके सिंह ने सफ़ाई देते हुए कहा कि उनके बयान का मक़सद फ़रीदाबाद की घटना से तुलना करना नहीं था.

लेकिन आशुतोष ने ट्वीट किया,"आम आदमी पार्टी शुक्रवार को थाने जा कर वीके सिंह के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज कराएगी और उनके ख़िलाफ़ एससीएसटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी की मांग करेगी. "

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>