'भाजपा नेताओं के चलते मोदी की रैली रद्द'

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुत्रघ्न सिन्हा ने बिहार में 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को रद्द किए जाने' के लिए अपनी ही पार्टी नेताओं को ज़िम्मेदार बताया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “ऐन वक़्त पर हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द किए जाने से नकारात्मक संकेत जाता है???”
उन्होंने बिहार चुनावों को लेकर पार्टी के स्थानीय नेताओं पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट किया, “हालांकि बिहार में कुछ तानाशाही नेता इस तरह की अव्यवस्था फैलाने के लिए ज़िम्मेदार हैं. फिर भी, उम्मीद है और दुआ भी है कि कुछ परेशानियों और चुनावी दिक्कतों को बावजूद हमारा प्रदर्शन अच्छा रहे.”
दाल के दाम
इससे पहले, शुक्रवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने दालों के बढ़ते दामों पर चिंता जताई और केंद्र सरकार से उन्हें नियंत्रित करने को कहा.
उन्होंने कहा, “दाल के भाव 200 रुपए को छू रहे हैं. इन्हें नियंत्रित करने के लिए केंद्र को क़दम उठाने की ज़रूरत है! इससे पहले प्याज़ के दामों से आए आंसू भी हमने देखे हैं.”

इमेज स्रोत, AFP
वैसे इससे पहले भी शुत्रघ्न सिन्हा के बयान पार्टी के सिरदर्द बनते रहे हैं.
वो सार्वजनिक रूप से लालू यादव और नीतीश कुमार जैसे महागठबंधन के नेताओं से मिलते रहे हैं और उनकी तारीफ़ भी करते रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












