रेस्तरां में सिलेंडर फटा, 8 की मौत

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, S. Niyazi

इमेज कैप्शन, फाइल फ़ोटो: झाबुआ में हाल में हुआ था विस्फोट.

मुंबई के कुर्ला इलाक़े में शुक्रवार को एक सिलेंडर फटने से रेस्तरां में लगी आग में आठ लोगों की मौत हो गई.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ज़ोन-5 के उपायुक्त महेश पाटिल के हवाले से कहा है कि विस्फोट कुर्ला वेस्ट के होटल किनारा में हुआ. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को राजावड़ी अस्पताल भेजा गया है.

कुर्ला दमकल विभाग के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है.

तत्काल पता नहीं चल सका है कि सिलेंडर में विस्फोट कैसे हुआ.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>