ज़हीर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

ज़हीर ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

भारत के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.

इसकी घोषणा उन्होंने गुरुवार को एक बयान जारी कर की. बयान में 37 साल के ज़हीर ने कहा है कि उनके लिए यह फ़ैसला लेना बहुत कठिन था.

उन्होंने लिखा है कि वो आने वाले सत्र की तैयारी कर रहे थे, इस दौरान लगा कि अब एक दिन में 18 ओवर की गेंदबाज़ी करने में मेरे कंधे मदद नहीं कर सकते, इसके बाद मुझे लगा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है.

खेल की प्रशंसा

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ ज़हीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत साल 2000 में की थी. उन्होंने अपना अंतिम मैच 2014 में वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था.

ज़हीर ख़ान.

इमेज स्रोत, PTI

बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए ज़हीर ख़ान के योगदान की बीसीसीआई प्रशंसा करता है.

मनोहर ने कहा कि ज़हीर भारतीय टीम के लिए पूरी प्रतिबद्धता और जोश से खेले और उल्लेखनीय योगदान दिया. उन्होंने भारतीय आक्रमण का विशिष्टता से नेतृत्व किया और भारतीय टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

अंतरराष्ट्रीय करिअर

ज़हीर ख़ान.

इमेज स्रोत, AP

ज़हीर ख़ान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर में 92 टेस्ट मैच खेले और 32.94 की औसत से कुल 311 विकेट लिए. उन्होंने 200 वनडे मैचों में 29.42 की औसत से 282 विकेट चटकाए.

ज़हीर ख़ान ने 17 टी-20 मैचों में 26.35 की औसत से कुल 17 विकेट लिए.

ज़हीर ने 2011 के विश्वकप में 18.76 की औसत से कुल 21 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी के साथ वो प्रतियोगिता में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>