बिहार में 57 फ़ीसदी मतदान: चुनाव आयोग

इमेज स्रोत, AFP
चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 57 फीसदी मतदान हुआ है. ये पिछले चुनावों के मुक़ाबले क़रीब छह फ़ीसदी ज़्यादा रहा.
सबसे ज्यादा मतदान खगड़िया जिले में 61 फीसदी और सबसे कब नवादा में 53 फीसदी रहा.
इस बार महिला वोटर मतदान करने के मामले में आगे रहीं. पुरुषों के 54.5 फ़ीसद मतदान के मुक़ाबले महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 59.5 रहा.
पहले चरण में 10 ज़िले की 49 सीटों के लिए वोट डाले गए. इनमें समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेख़पुरा, नवादा और जमुई शामिल हैं.
बिहार में मौजूद बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने बताया है कि सभी मतदान कन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हेलिकॉप्टर और ड्रोन से भी निगरानी रखी गई.

इमेज स्रोत, AP
चुनावी मुद्दे
आम तौर पर माना जाता है कि बिहार में जाति के नाम पर वोट डाले जाते हैं. लेकिन कई मतदाताओं ने सुरक्षा और विकास को भी प्रमुख मुद्दा बताया है.
कई दिग्गज मैदान में

इमेज स्रोत, AFP
पहले चरण के मतदान के बाद जिन दिग्गजों के भाग्य का फ़ैसला होगा उनमें से जनता दल यूनाइटेड के विजय चौधरी और दामोदर राउत हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी की रेणु कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस, कांग्रेस के सदानंद सिंह और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के शकुनी चौधरी मुख्य हैं.
इस चरण में 49 सीटों के लिए कुल 583 प्रत्याशी अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं.
महागठबंधन की बात करें तो इनमें से जदयू 24, आरजेडी 17 और कांग्रेस आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
वहीं भाजपा 27, लोक जनशक्ति पाटी 13, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 6 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें.<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












