बिहार में पहले चरण का मतदान आज

इमेज स्रोत, nirajsahai
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नवादा से
सोमवार से बिहार में पहले चरण के मतदान होने हैं और इस बार बहुत ही कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
कहना मुश्किल है कि इस बार किसका पलड़ा भारी होगा. इस बार सबसे ख़ास बात यह है कि न ही राज्य और न ही केंद्र सरकार के ख़िलाफ सत्ता विरोधी लहर है.
यह पहला ऐसा चुनाव होगा जिसमें ऐसी स्थिति बनी है. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी और शाम पांच बजे तक चलेगी.
हालांकि कुछ नक्सली इलाके हैं जहां सुरक्षा के चलते तीन तो कहीं चार बजे तक मतदान ख़त्म करा दिए जाएंगे.
क्या हाल

इमेज स्रोत, AP
पहले चरण में 49 सीटें हैं जिसके लिए कुल 583 प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़माएंगे. इसमें बहुजन समाज पार्टी जिसका दख़ल बिहार में न के बराबर है उसने सबसे ज़्यादा 41 उम्मीदवार उतारे हैं.
महागठबंधन की बात करें तो इनमें से जदयू 24, आरजेडी 17 और कांग्रेस आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
वहीं भाजपा 27, लोक जनशक्ति पाटी 13, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 6 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.
आंकड़े

इमेज स्रोत, AFP GETTY
इस चुनाव में 1,35,72,339 वोटर हैं इनमें से 72 लाख से ऊपर पुरुष और 63 लाख से ऊपर महिलाएं हैं.
वहीं इस चरण में 54 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
पहले चरण में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के मंत्री विजय चौधरी और दामोदर राउत हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी की रेणु कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस, कांग्रेस के सदानंद सिंह और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के शकुनी चौधरी मुख्य हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151011_bihar_elections_cj" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












