बिहार की राजनीति के 'रणछोड़ शहंशाह'

lalu nitish

इमेज स्रोत, manish shandilya

    • Author, पंकज प्रियदर्शी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बिहार की राजनीति के सिपाही और सेनापति अपनी-अपनी पार्टियों के शहंशाहों के शह और मात के खेल में आन-बान और शान से लगे हुए हैं.

अपने नेताओं और विधायकों से घिरे पार्टी के शहंशाहों के लिए ये लड़ाई बहुत बड़ी हैं. लेकिन अजीब बात ये है कि इस लड़ाई में अपना सब कुछ झोंक रहे इन शहंशाहों ने सीधे चुनावी मैदान में कूदने से परहेज़ किया है.

वो चाहे महागठबंधन हो या भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन दोनों के कई शीर्ष नेता विधानसभा चुनाव लड़ ही नहीं रहे हैं.

राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यू) और कांग्रेस के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर चुनाव तो लड़ा रहा है, लेकिन नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

इस समय भी वे विधान परिषद के सदस्य हैं. पिछले दो बारे से वे विधान परिषद के सदस्य के रूप में ही बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं.

अस्तित्व की लड़ाई

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लिए ये चुनाव अस्तित्व की लड़ाई बन चुकी है. लेकिन चारा घोटाला में दोषी क़रार दिए जाने के कारण वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी ज़रूर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

वे भी इस समय बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं. पिछली बार वे राघोपुर से विधानसभा चुनाव हार गईं थीं. जबकि पिछले साल लोकसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

यानी महागठबंधन जिन चेहरों के इर्द-गिर्द अपनी चुनावी बिसात बिछाए हुए हैं, वे सीधी लड़ाई से परहेज़ कर रहे हैं.

bihar bjp

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

मैदान में नहीं हैं कई बड़े नाम

भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की बात करें, तो भाजपा के कई शीर्ष नेता विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्री पद के तगड़े दावेदार सुशील कुमार मोदी भी विधानसभा में पहुँचने से परहेज़ करते रहे हैं.

विधान परिषद सुशील कुमार मोदी की पसंदीदा जगह रही है. इस समय भी वे विधान परिषद के सदस्य हैं.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे भी ख़ूब चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लेकिन वे भी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. मंगल पांडे भी इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं.

बिहार में भाजपा के कई प्रमुख चेहरे पिछले लोकसभा चुनाव में जीतकर लोकसभा पहुँच चुके हैं और कई को मंत्री पद भी मिल चुका है.

वे चाहे गिरिराज सिंह हों, राजीव प्रताप रूड़ी हों, राधा मोहन सिंह या रामकृपाल यादव हों- पार्टी के ये सारे सीनियर नेता विधानसभा चुनाव में सिर्फ़ प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रहे हैं.

चेहरे पर चुनाव

बिहार में भाजपा के अल्पसंख्यक चेहरा शहनवाज़ हुसैन लोकसभा चुनाव हार गए थे. पार्टी ने उन्हें प्रचार में तो लगाया हुआ है, लेकिन विधानसभा चुनाव में लड़ाने की नहीं सोची.

राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के चेहरा पासवान ख़ुद और उनके बेटे चिराग़ पासवान हैं. दोनों लोकसभा सांसद हैं. उनकी पार्टी ने पासवान के कई परिजनों को टिकट तो दे दिया है, लेकिन पार्टी उन दोनों के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है.

उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने अपने नेता को एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में नाम उछाला है. पार्टी उपेंद्र कुशवाहा के नाम पर ही चुनाव लड़ रही हैं.

लेकिन उनके नेता भी संसद पहुँच चुके हैं और मंत्री भी हैं.

manjhi

इमेज स्रोत, VED

मांझी पर नज़र

दोनों गठबंधन की बात करें तो जीतनराम मांझी अपनी पार्टी के ऐसे शहंशाह हैं, जो न सिर्फ़ विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं, बल्कि गाहे-बगाहे मुख्यमंत्री पद का दावा भी ठोक रहे हैं.

और तो और जीतनराम मांझी एक नहीं दो जगह से अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं. कुछ जानकार ये भी कह रहे हैं चुनाव के बाद मांझी की बिहार की राजनीति में अहम भूमिका हो सकती है.

लेकिन एक बात तो तय है जो पार्टियाँ राज्यसभा के सदस्य होते हुए मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने को लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं बता रहीं थी, उनमें से कई पार्टियों के शीर्ष नेता चुनावी रण से सीधे तौर से दूर-दूर हैं.

पार्टियाँ ये तर्क ज़रूर दे सकती हैं कि शीर्ष नेताओं को पूरा राज्य देखना होता है, एक क्षेत्र नहीं.

उनका तर्क कुछ हद तक सही हो सकता है, लेकिन बात जब जनता के प्रतिनिधि की बात आती है, तो अच्छा होता मुख्यमंत्री पद के दावेदार सीधी लड़ाई में उतरते न कि पिछले दरवाज़े से.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)