स्टिंग के बाद बिहार में मंत्री का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar
बिहार मेें नीतीश कुमार सरकार के एक मंत्री अवधेश कुशवाहा ने स्टिंग का एक वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है.
राज्य में सोमवार को पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले ये वीडियो सामने आया है जिसमें कुशवाहा को 'कुछ काम करने की एवज़ में पैसे' लेते हुए दिखाया जा रहा है.
पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुशवाहा के इस्तीफ़े की पुष्टि की.
बाद में अवधेश कुशवाहा ने कहा है कि वे इस आरोप से आहत हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मंजूर करने का आग्रह किया है.
अवधेश प्रसाद कुशवाहा बिहार सरकार में निबंधन और मद्य निषेध मंत्री हैं.
'बदलेंगे उम्मीदवार'

इमेज स्रोत, biharpictures.com
स्टिंग वीडियो को बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया था और इसे नीतीश सरकार में 'भ्रष्टाचार का एक उदाहरण' बताया.
कुशवाहा मोतिहारी ज़िले की पिपरा सीट से जेडीयू को उम्मीदवार हैं, जहां चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे.
शरद यादव ने कहा कि पार्टी पिपरा से अपना उम्मीदवार बदलेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












