तीन लोगों ने रची दादरी की साज़िशः मुलायम

मुलायम सिंह यादव

इमेज स्रोत, PTI

उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह पर अख़लाक़ अहमद की हत्या पर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि इस हत्याकांड में वही लोग शामिल हैं जो लोग मुज़फ़्फ़नगर दंगों में शामिल थे.

उन्होंने कहा कि दादरी हत्याकांड को अंजाम देने वालों में एक राजनीतिक दल के तीन लोग शामिल हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुलायम ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने मुज़फ़्फ़रनगर दंगों की साज़िश रची थी. मुलायम ने कहा कि उनके बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है.

'सरकार की क़ुर्बानी दे देंगे'

मुलायम सिंह ने कहा है कि कुछ लोग राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

मुज़फ्फरनगर

वे बोले ''कोई साज़िश कर रहा है. सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश है. मुज़फ़्फ़रनगर में भी साज़िश की गई थी और दादरी में भी की गई है.''

सपा प्रमुख ने कहा कि एक बार इस हत्याकांड के दोषियों का नाम सामने आने पर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा, ''इसके लिए यदि हमें अपनी सरकार की क़ुर्बानी भी देनी पड़ी तो हम देंगे.''

मुलायम इस महीने की 11 तारीख़ को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बिहार जाएंगे.

अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, Akhilesh Yadav

इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने लखनऊ में अख़लाक़ के परिवार से मुलाक़ात की थी.

उन्होेंने कहा था कि इस मामले में राजनीति की जा रही है और कहा कि परिवार को न्‍याय ज़रूर मिलेगा और इस घटना के दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>