क्रिकेट मैच के दौरान प्रदर्शन करेंगे पटेल?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
आप स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच देख रहे हों और चौकों-छक्कों की बौछार के बीच अचानक अगर आपको नारेबाज़ी और हो-हल्ला सुनाई दे तो आपको कैसा लगेगा?
राजकोट में भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच 18 अक्तूबर को होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान ऐसा हो सकता है.
गुजरात में पटेलों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे पाटीदार अमानत आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल ने ऐलान किया है कि सैकड़ों की संख्या में लोग एक ही तरह की पोशाक पहन कर स्टेडियम में दाख़िल होंगे.
स्टेडियम में जाने वाले लोग इस प्रदर्शन के लिए टिकट ख़रीदेंगे.
मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के भी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद होने की संभावना है.
पाटीदार आंदोलन के समर्थक स्टेडियम में विरोध-प्रदर्शन करेंगे और पटेलों को आरक्षण देने की मांग करते हुए नारेबाज़ी करेंगे.
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस ख़ास पोशाक पहने इन लोगों को स्टेडियम में दाख़िल होने देती है या नहीं.
यू-टर्न लेंगे हार्दिक?

इमेज स्रोत, pti
सवाल यह भी है कि जिनके पास वैध टिकट हो और दूसरे तमाम नियमों का पालन कर रहे हों, उन्हें पुलिस किस बिना पर स्टेडियम में दाख़िल होने से रोकेगी.
हार्दिक पटेल इस तरह के आंदोलन का ऐलान पहले भी कर चुके हैं. उन्होंने 'उलट दांडी मार्च' करने का ऐलान किया था.पर बाद में इसे रद्द कर दिया.
हार्दिक फ़िलहाल दूसरी वजहों से भी चर्चा में हैं.
वीडियो पर विवाद

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
एक वीडियो काफ़ी चर्चा में है, जिसमें हार्दिक पेटल एक युवक को यह कहते हुए देखे जा रहे हैं कि यदि आरक्षण आंदोलन के लिए कुछ करना ही है तो तीन-चार पुलिस वालों को मार डालो. पर पटेलों में ऐसा करने का दम ही नहीं है.
हार्दिक पटेल ने इस वीडियो को ग़लत बताते हुए ऐसा कुछ भी कहने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उस वीडियो में वे हैं ही नहीं.
बीते दिनों एक कार्यक्रम में उनके ऊपर नोट बरसाकर उनका स्वागत किया गया. यह मुद्रा अधिनियम के ख़िलाफ़ है. इस वजह से भी वे चर्चा मे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












