भारत: 14 साल में 6 गुना बढ़ी सैलानियों से कमाई

इमेज स्रोत, Other

पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक भारत में वर्ष 2000 से 2014 के दौरान विदेशी सैलानियों से होने वाली कमाई में तकरीबन छह गुना की बढ़ोतरी हुई है.

इमेज स्रोत, Other

मंत्रालय की 2014-15 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक जहाँ साल 2000 में सैलानियों से विदेशी मुद्रा आय 346 करोड़ डॉलर थी, वहीं 2014 में ये कमाई बढ़कर 1965.7 करोड़ डॉलर हो गई.

इमेज स्रोत, Other

विश्व पर्यटन दिवस पर रविवार को देशभर के कई स्मारकों और संग्रहालयों को दर्शकों के लिए निशुल्क रखा गया.

इमेज स्रोत, Other

इनमें आगरा का ताजमहल, विट्ठल मंदिर हंपी, खजुराहो और सांची के बौद्ध स्मारकों जैसी विश्व धरोहरों समेत 200 स्मारक और संग्रहालय शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Other

हैदराबाद के प्रसिद्ध गोलकुंडा किला, चारमीनार, हैदराबाद किला, नालंदा खुदाई स्थल, विक्रमशिला स्थलों पर भी सैलानियों के लिए एंट्री मुफ्त रही.

इमेज स्रोत, Other

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2000 में कुल 26 लाख 49 हज़ार 378 विदेशी सैलानी भारत आए, वहीं 2014 में ये आंकड़ा बढ़कर 77 लाख के पार पहुँच गया.

इमेज स्रोत, Other

हालाँकि पर्यटन क्षेत्र की जीडीपी में हिस्सेदारी में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है.

इमेज स्रोत, Other

इमेज स्रोत, Other

2009-10 में पर्यटन क्षेत्र का देश की जीडीपी में हिस्सा 6.77 प्रतिशत था, जो 2012-13 में मामूली बढ़कर 6.88 प्रतिशत हो गया.

इमेज स्रोत, Other

पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन के क्षेत्र में लगभग 12.36 प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>