रांची में सांप्रदायिक तनाव, कई हिरासत में

झारखंड में सांप्रदायिक तनाव

इमेज स्रोत, NIRAJ SINHA

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा–हिनू इलाके में शुक्रवार की रात एक धार्मिक स्थल के पास से कथित रूप से मांस पाए जाने के बाद कई इलाक़ों में सांप्रदायिक तनाव फैल गया.

पूरे शहर में एहतियातन पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस के अनुसार झड़पों में दो व्यक्ति घायल हुए हैं.

रांची के पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि हंगामा करने के आरोप में अब तक 70 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पूरे रांची शहर में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है.

उपमहानिरीक्षक ने बताया कि प्रभावित इलाकों में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के जवानों को तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

मुख्यमंत्री रघुवर दास

इमेज स्रोत, NIRAJ SINHA

राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी तनावग्रस्त इलाक़ों का दौरा किया और लोगों से अमन-शांति बनाए रखने की अपील की.

पुलिस के मुताबिक़ शुक्रवार की रात शहर के डोरंडा–हिनू इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास से कथित रूप से मांस मिलने के बाद हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए थे.

रांची में सांप्रदायिक तनाव

इमेज स्रोत, NIRAJ SINHA

तब पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें समझाकर वहाँ से हटा दिया था.

इस घटना के विरोध में शनिवार की सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ होने लगी.

रांची में सांप्रदायिक तनाव

इमेज स्रोत, NIRAJ SINHA

भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. पथराव में पुलिस के कई जवानों और कुछ पत्रकारों को भी चोट लगी है.

भीड़ के बेकाबू होता देख पुलिस ने कई जगहों पर लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>